कांग्रेस की दूसरी सूची आने से पहले सांसद नकुलनाथ ने की घोषणा, परासिया से सोहन वाल्मीकि और अमरवाड़ा से कमलेश शाह होंगे प्रत्याशी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस की दूसरी सूची आने से पहले सांसद नकुलनाथ ने की घोषणा, परासिया से सोहन वाल्मीकि और अमरवाड़ा से कमलेश शाह होंगे प्रत्याशी

BHOPAL. सोमवार, 16 अक्टूबर को सांसद नकुलनाथ ने मंच से इशारों में परासिया विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नकुलनाथ तूमड़ी में जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान कहा कि सोहन वाल्मीकि, परासिया से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। आप सोहन वाल्मीकि को वोट करेंगे तो आपका वोट कमलनाथ जी को जाएगा। अब तक कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की 7 में से 1 सीट पर कमलनाथ का नाम घोषित किया है। 6 पर नाम घोषित होना बाकी है। बता दें कि रविवार को कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में बगावत पर पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले- कोई नहीं बोलता कि हम हारने वाले हैं, दो-तीन दिन में दूसरी सूची आएगी

छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा नकुल करेंगेः कमलनाथ

भोपाल में सोमवार को ही पत्रकार वार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ा की 6 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नकुलनाथ करेंगे। उनके तय करने के बाद ही लिस्ट फाइनल होगी। उसी समय सोमवार को एक चुनावी सभा में नकुलनाथ ने 6 में से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि, छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा सीट से सोहन वाल्मीकि और अमरवाड़ा से कमलेश शाह उम्मीदवार होंगे। आप इन्हें वोट दीजिएगा। इसका वीडियो भी सामने आया है। उम्मीदवार होंगे। आप सब अपना वोट इन्हें ही दीजिएगा। आप अपना वोट सोहन वाल्मीकि और कमलेश शाह को नहीं बल्कि कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

इंदौर में चर्चित सवाल- कौन है राजा मंधवानी? जवाब 1997 के पाकिस्तान माइग्रेंट, 2009 में मिली नागरिकता, 6 माह पहले बने कांग्रेसी

पहली सूची में छिंदवाड़ा से कमलनाथ प्रत्याशी हैं

रविवार को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 18 ब्राह्मण, 18 क्षत्रिय, 39 OBC, 22 एससी और 30 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस की इस सूची में 8 अल्पसंख्यक वर्ग ( 5 जैन, 1 मुस्लिम, 2 सिंधी) के नेता भी शामिल हैं। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची में छिंदवाड़ा से कमलनाथ को उम्मीदवार बनाया है। बाकी 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। इससे पहले, सांसद नकुलनाथ ने मंच से परासिया और अमरवाड़ा से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध सिंह कांग्रेस में लौटे, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई

नकुलनाथ के नामों को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व अंतिम रूप देगा

सोमवार को हीअपने गृह नगर छिंदवाड़ा से अपनी उम्मीदवारी पर एक सवाल का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि न तो उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी है और न ही उन्हें इसकी चिंता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सांसद नकुलनाथ उनके साथ छिंदवाड़ा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा छिंदवाड़ा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सबसे पहले छिंदवाड़ा में नकुलनाथ करेंगे। फिर दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व इसे अंतिम रूप देगी।

ये भी पढ़ें...

चंबल में बीजेपी को झटका, पूर्व विधायक रसाल सिंह बसपा में शामिल, लहार सीट से मैदान में उतरेंगे

छिंदवाड़ा की इन विधानसभा सीटों पर होना है घोषणा

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज Congress's second list after two days MP Nakulnath announced first Sohan Valmiki candidate from Parasia seat कांग्रेस की दूसरी सूची दो दिन बाद सांसद नकुलनाथ ने पहले कर दी घोषणा परासिया सीट से सोहन वाल्मीकि उम्मीदवार