छिंदवाड़ा में 1063 मतदाता में से एक भी नहीं पहुंचा मतदान करने, वहीं रैगांव विधानसभा में एक मतदान केंद्र पर भी एक भी वोटिंग नहीं

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में 1063 मतदाता में से एक भी नहीं पहुंचा मतदान करने, वहीं रैगांव विधानसभा में एक मतदान केंद्र पर भी एक भी वोटिंग नहीं

SATNA/CHINDWARA. एक तरफ जहां केंद्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके विपरीत रैगांव विधानसभा में एक मतदान केंद्र शाम 6 बजे तक एक भी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा में आने वाले ग्राम शहपुरा दोपहर 3 बजे बजे तक एक भी वोटिंग नहीं हुई। इस मतदान केंद्र में 1063 मतदाता हैं।

यहां 90% प्रतिशत से ऊपर वोटिंग होती है

रैगांव विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदूनी मोटवा मतदान केंद्र क्रमांक 1 में सुबह से लगभग शाम 6 बजे तक किसी भी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया है। ग्रामवासियों का कहना है कि आज तक मतदान किया मगर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलीं। हमारे गांव के साथ नेताओं और अफसरों ने किया हैं हमेशा सौतेला व्यवहार इसलिए मतदान नहीं करने का लिया सामूहिक निर्णय सतना जिला पंचायत सीईओ सहित निर्वाचन में लगे अन्य तमाम अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी कोशिश कोई रंग नहीं लाई। 543 मतदाता में से एक भी मतदान करने नहीं पहुंचा, जबकि सभी चुनाव में यहां 90% प्रतिशत से ऊपर वोटिंग होती है।

अधिकारियों की ग्रामीणों को समझाने की कोशिश रंग नहीं लाई

छिंदवाड़ा विधानसभा में आने वाले ग्राम शहपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 165 में सुबह से लगभग दोपहर 3 बजे बजे तक किसी भी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया है। इस मतदान केंद्र में 1063 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने वाले थे, लेकिन तीन बजे तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा। छिंदवाड़ा रिटर्निंग ऑफिसर सहित निर्वाचन में लगे अन्य तमाम अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी कोशिश कोई रंग नहीं लाई।

यहां से बीजेपी से विवेक बंटी साहू मुख्य प्रतिद्वंदी है

छिंदवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ तथा बीजेपी की ओर से विवेक बंटी साहू मुख्य प्रतिद्वंदी है। चूंकि शहपुरा ग्राम में रहने वाले नीरज ठाकुर उर्फ बंटी पटेल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता थे और उन्होंने चौरई विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष की थी, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो वह चौरई विधानसभा से निर्दलीय ही मैदान में उतर गए।

शहपुरा ग्राम का कांग्रेस नेता ही बागी हो गया

छिंदवाड़ा विधानसभा के शहपुरा ग्राम का मतदान प्रतिशत हर चुनाव में हमेशा 95 प्रतिशत से ऊपर ही रहा है लेकिन इस बार जब शहपुरा ग्राम का कांग्रेस नेता ही बागी हो गया तो गांव के लोगों ने भी गांव के लड़के को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया इसका परिणाम यह रहा कि मतदान आरंभ होने से लेकर अभी तक दोपहर लगभग तीन बजे तक 1063 में से कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा है। हालांकि, छिंदवाड़ा रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य तमाम अधिकारियों के द्वारा ग्राम वासियों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी पहल रंग नहीं लाई।

सतना से शुभम शुक्ला और छिंदवाड़ा से बीके पाठे की रिपोर्ट...

MP News एमपी न्यूज छिंदवाड़ा Chhindwara Boycott of voting not a single voter out of 1063 voted not a single voter at one center of Raigaon Assembly मतदान का बहिष्कार 1063 मतदाता में से एक भी नहीं किया मतदान रैगांव विधानसभा के एक केंद्र पर एक भी वोटिंग नहीं