पीसी शर्मा बोले- बीजेपी सरकार में जनता को सब कुछ मिला पर वोट वो कांग्रेस को करेगी, जानें वर्ल्ड कप की हार का क्या बताया कारण

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पीसी शर्मा बोले- बीजेपी सरकार में जनता को सब कुछ मिला पर वोट वो कांग्रेस को करेगी, जानें वर्ल्ड कप की हार का क्या बताया कारण

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा अपने बयान से एक बार फिर चर्चा में हैं। शर्मा ने बताया कि वे मंत्री कमल पटेल के क्षेत्र में गए थे, वहां उन्होंने जब जनता से पूछा बीजेपी सरकार में कुछ मिला था क्या, तो जनता बोली मिला सब कुछ, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देंगे।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार का बताया कारण

शर्मा अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, इसके पहले भी उन्होंने हाल ही बयान दिया था कि भारतीय टीम ईडी के छापे के डर से क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार गई थी। शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में ये दावा किया कि कांग्रेस 114 नहीं 174 सीट जीत रही है। कांग्रेस की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाने की बात कहती थी पर अब नहीं कह रही है।

बीजेपी के सर्वे भी कांग्रेस की सरकार बना रहेः पीसी

शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सर्वे भी बता रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। बीजेपी जान गई है कि अब कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस के प्रशिक्षण में कमलनाथ के वर्चुअल संबोधन पर पीसी शर्मा ने कहा कि ये वक्त बदलाव का है। EVM में गड़बड़ी के सवाल पर पीसी शर्मा ने कहा कि जब तक बीजेपी की सरकार है। ये गड़बड़ी करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

बुधनी सीट को लेकर पीसी बोले- हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं

विधानसभा चुनाव के परिणाम पर पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के कई मंत्री इस बार हारेंगे। वहीं बुधनी विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि हनुमान जी की लीला है और हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं। शर्मा खुद भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके सामने भगवानदास सबनानी को उतारा है। पिछले चुनाव में शर्मा ने इसी सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता को पटखनी दी थी।

MP News पीसी शर्मा ने वर्ल्ड कप की हार का क्या कारण बताया पीसी शर्मा जनता वोट कांग्रेस को करेगी एमपी न्यूज बीजेपी सरकार में जनता को सब मिला PC Sharma What reason did PC Sharma give for the defeat of the World Cup Public will vote for Congress Public got everything in BJP government