BHOPAL. राहुल गांधी सोमवार को मप्र के दौरे पर हैं। हरदा, नीमच में चुनावी सभा के बाद वे शाम को भोपाल पहुंचे। यहां करीब 1 घंटे के रोड शो के बाद राहुल गांधी ने भोपाल शहर के चार बत्ती चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, वे बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। राहुल गांधी एयरपोर्ट से रोड शो में शामिल हुए। ये रोड शो पीर गेट से मोती मस्जिद होते हुए सरस्वती प्रकाशन के सामने से बुधवारा, फिर काली मंदिर चौराहे पर पहुंचा।
राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें...
- पूरा पैसा एक दो उद्योगपतियों को देते हैं
- दुनिया में किसी से भी पूछो अडाणी कौन है तो कहेंगे नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। पूरा का पूरा फायदा एक दो उद्योगपतियों को देते हैं। पैसा कहां से आता है। आपकी जेब से आता है। जीएसटी से आता है। जिसे अडाणी जी की जेब में डालते हैं। ये इनका सिस्टम हैं। हम इनसे लड़े हैं। कर्नाटक में लड़ें। वहां कांग्रेस पार्टी ने दिखा दिया। अब हम मध्यप्रदेश में 150 सीटें लेकर इनको दिखाने जा रहे हैं।
- मप्र के घोटालों की बात नहीं करते नरेंद्र मोदी
- इनका मंत्री है तोमर नाम का उनके बेटे का वीडियो आपने देखा। वह किसके पैसे की बात कर रहा था। वह आपके पैसे की बात कर रहा था। 100 करोड़ इधर डालो। 10 करोड़ इधर जाएगा। देवेंद्र तोमर का वीडियो, महाकाल कोरिडोर, व्यापमं घोटाला, पटवारी एग्जाम। यहां एमबीबीएस की सीट बिकती हैं। मगर एक बात है नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश सरकार के घोटाले की कोई जांच नहीं कराते हैं।
- मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ
- नरेंद्र मोदी ने कहा था 15 लाख रुपए हर अकाउंट में डालूंगा। उन्होंने कहा मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ। कोरोना खत्म हो जाएगा। भोपाल मप्र में लाखों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला। दवाई नहीं मिली। घोटाला हुआ। लाखों लोग मध्यप्रदेश में मरे। ये हैं इनकी राजनीति।
- फिर से किसानों का कर्जा माफ करेंगे
- हमने मप्र की जनता से 2-3 वादे किए हैं। गैस सिलेंडर यूपीए के समय 400 रुपए का था। अब 1200 रुपए का मिलता है। हम हर महीने 1500 रुपए महिलाओं के खाते में देंगे। मप्र के किसानों का फिर से कर्जा माफ करेंगे। बिजली बिल 100 रुपए, हाफ बिल 200 यूनिट का होगा।
- 150 से एक सीट भी कम नहीं होनी चाहिए
- यह जो सरकार है यह आपने नहीं दी। उन्होंने चोरी करके बनाई है। मैं चाहता हूं इस बार मप्र की जनता बीजेपी को बता दें। कांग्रेस की 150 सीटें आनी चाहिए। एक कम नहीं होनी चाहिए।
घोटालों पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की
हरदा के टिमरनी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एमपी की बीजेपी सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार बताते हुए कहा कि घोटालों पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी पूछा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? मोदीजी ने अभी तक ED, CBI क्यों नहीं लगाई।
हरदा में राहुल बोले-
- पीएम मोदी ने छोटे दुकानदारों को खत्म कर दिया है। बीजेपी की सरकारें अडाणी जैसों के लिए काम कर रहीं हैं।
- एमपी में कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।
- एमपी में बीजेपी ने चोरी की सरकार बनाई। हमारे विधायकों को पैसा देकर सरकार बनाई।
- एमपी में बीजेपी सरकार 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार, घोटालों पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?