इंदौर की नौ सीटों पर एक फीसदी बढ़ा वोटिंग प्रतिशत, 73.75 फीसदी ने डाले वोट, लाड़ली बहनों की वोटिंग 71.88 फीसदी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर की नौ सीटों पर एक फीसदी बढ़ा वोटिंग प्रतिशत, 73.75 फीसदी ने डाले वोट, लाड़ली बहनों की वोटिंग 71.88 फीसदी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की नौ विधानसभा सीटें के लिए वोटिंग 73.75 फीसदी वोटिंग हुई है, जो बीते चुनाव 2018 के 72.84 फीसदी वोटिंग से 0.91 फीसदी अधिक है। हालांकि, देर रात दस्तावेज मिलान के बाद वोटिंग प्रतिशत में 0.50 प्रतिशत का बदलाव संभावित है। वहीं महिलाओं यानि लाड़ली बहनाओं की वोटिंग प्रतिशत 71.88 फीसदी (9.79 लाख) रहा जो बीते चुनाव से करीब दो फीसदी ज्यादा है। वहीं पुरुषों की वोटिंग प्रतिशत 75.59 (10.52 लाख) फीसदी हुई। जिले के 20.32 लाख मतदाताओं ने वोट डाले, जबकि कुल मतदाता 27.55 लाख हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि लोकतंत्र के त्योहार में जनता ने अच्छी भागीदारी की है, जिससे वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है। चुनाव में सभी ने सहयोग किया।

इंदौर की सभी सीटों पर इस तरह रही वोटिंग

  • देपालपुर- 82.42 फीसदी, पुरुष- 84.83 और महिला- 79.97 (साल 2018 में 82.55 फीसदी)
  • इंदौर एक- 72.08 फीसदी, पुरुष- 73.53, महिला- 70.58 फीसदी ( साल 2018 में 69.26 फीसदी)
  • इंदौर दो- 67.37 फीसदी, पुरुष- 68.07 और महिला- 66.65 फीसदी (साल 2018 में 64.85 फीसदी)
  • इंदौर तीन- 71.24 फीसदी, पुरुष- 73.47 और महिला- 69.01 फीसदी (साल 2018 में 70.44 फीसदी)
  • इंदौर चार- 72.28 फीसदी, पुरुष- 75.19 और महिला- 69.37 फीसदी (साल 2018 में 67.75 फीसदी)
  • इंदौर पांच- 67.90 फीसदी, पुरुष- 69.55 और महिला- 66.22 फीसदी (साल 2018 में 65.67 फीसदी)
  • महू- 77.35 फीसदी, पुरुष- 79.07 और महिला- 75.58 फीसदी (साल 2018 में 79.42 फीसदी)
  • राऊ- 75.98 फीसदी, पुरुष- 77.33 और महिला- 74.60 फीसदी (साल 2018 में 74.63 फीसदी)
  • सांवेर -80.23 फीसदी, पुरुष- 83.18, महिला- 77.19 फीसदी (साल 2018 में 80.97 फीसदी
  • कुल- 73.45 फीसदी, पुरुष- 75.59 और महिला- 71.88 फीसदी (साल 2018 में 72.84 फीसदी)

जिले के 27.55 लाख में से 20.32 लाख ने डाले वोट

इंदौर में रजिस्टर्ड 27 लाख 55 हजार 433 मतदाता है। इसमे से 20 लाख 32 हजार 266 ने वोट डाले। पुरुष मतदाता 13.92 लाख है इसमें से 10.52 लाख ने वोट डाले। वहीं महिला मतदाता 13.62 लाख है, इसमें से 9.79 लाख ने वोट डाले।

वहीं चुनाव आयोग सीईओ द्वारा जारी वोटिंग प्रतिशत इंदौर में 70.54 फीसदी बताया गया। हालांकि, माना जा रहा है कि इंदौर जिला प्रशासन द्वारा जारी ही डेटा माना जाएगा, क्योंकि यह अपडेट कर चुनाव आयोग को जानकारी पूरी भेजेंगे, जिससे देर रात तक वहां भी अपडेट किया जाएगा।

MP News एमपी न्यूज इंदौर Indore voting percentage increased by one percent on nine seats 73.75 percent casted votes voting of beloved sisters was 71.88 percent नौ सीटों पर एक फीसदी बढ़ा वोटिंग प्रतिशत 73.75 फीसदी ने डाले वोट लाड़ली बहनों की वोटिंग 71.88 फीसदी