मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ा, 6वां वेतनमान पा रहे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ा, 6वां वेतनमान पा रहे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

BHOPAL. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी की है। वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। सरकारी कर्मचारियों को अभी 212% महंगाई भत्ता मिल रहा है। 9% बढ़ोतरी के बाद ये 221% हो गया है। इसका लाभ छटवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को मिलेगा।



ये भी पढ़ें...



प्रदेश में पहली बार किसी कांग्रेस नेता के यहां रामकथा करेंगे बागेश्वरधाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री, कांग्रेस सांसद बनेंगे यजमान



जुलाई की सैलरी से बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा



बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा 1 जनवरी 2023 से ही मिलेगा। जुलाई की सैलरी से बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। पिछले 6 महीने (जनवरी से जून) तक का एरियर 3 किश्तों में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा। प्रदेश के करीब सवा दो लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। कर्मचारियों को न्यूनतम 800 रुपए से 5 हजार रुपए तक का फायदा होगा।



ये भी पढ़ें...



मानहानि केस में राहुल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, कोर्ट के रुख पर रहेगी पर रहेगी पूरे देश की नजर




publive-image



ये भी पढ़ें...



वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 4 रन से हराया सीरीज का पहला टी 20 मैच; कप्तान पॉवेल ने खेली 48 रन की पारी, अगला मैच 6 अगस्त को

 



publive-image


MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज dearness allowance of employees increased by 9% benefit to employees of 6th pay scale order issued from Finance Department कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ा 6वां वेतनमान वाले कर्मचारियों को लाभ वित्त विभाग से आदेश जारी