BHOPAL. मप्र के इतिहास में पहली बार मप्र के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों बी मधु कुमार, संजय माने और सुशोभन बैनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किये गये हैं। इनमें दो आईपीएस मधु कुमार और संजय माने रिटायर हो गए हैं।
रिटायर जस्टिस वीरेन्द्र सिंह करेंगे विभागीय जांच
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन अफसरों के खिलाफ काले धन का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए तीनों अफसरों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया था। सरकार ने इनके जवाब को अमान्य करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश जारी किए हैं। विभागीय जांच रिटायर जस्टिस वीरेन्द्र सिंह करेंगे।
कमलनाथ के करीबियों पर आयकर छापे में मिली थी डायरी
आयकर विभाग ने अप्रैल 2019 में पूर्व सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, सलाहकार राजेंद्र मिगलानी समेत 52 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनके यहां से करोड़ों के लेन-देन की डायरी और कंप्यूटर फाइल जब्त की गई थी। इसमें कई विधायक और मंत्रियों के नाम भी आए थे। इसमें कई लोगों को भारी-भरकम राशि ट्रांसफर करने का जिक्र किया गया।