संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर गुरूसिंघ सभा के चुनाव एक बार फिर आगे बढ़ गए हैं। पहले यह चुनाव जुलाई में होने वाले थे फिर इसे बढ़ाकर 13 अगस्त किया गया और जब सदस्यता फार्म पूरे नहीं लौटे तो सोमवार को हुई बैठक में नई तारीख 17 सितंबर तय की गई है। अमृतसर अकाल तख्त से आए प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के दौरान यह नई तारीख तय की गई। प्रतिनिधियों ने साफ किया कि केवल अमृतधारी ही चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद वहां मौजूद कई दावेदारों के चेहरे लटक गए।
अभी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है
जानकारी के अनुसार बैठक में खालसा सोसायटी के भी सभी रिकार्ड अगली बैठक में पेश करने के लिए कहा गया है। खालसा सोसायटी ने बताया हुआ है कि उनके अगले चुनाव 2027 में ही संभव है, अभी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है।
सदस्यता फार्म 25 हजार से ज्यादा बंटे, दस हजार से कम आए
गुरूसिंघ सभा इंदौर के दफ्तर से विविध गुरूद्वारा कमेटियों को 25 हजार से ज्यादा सदस्यता फार्मों का वितरण किया गया था, लेकिन यह फार्म भरकर दस हजार भी नहीं लौटे हैं। ऐसे में अभी भी समाज के कई सदस्यों का सदस्यता सूची में आना बाकी है, इसके बिना यह वोट नहीं डाल पाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें
सितंबर में चुनाव नहीं हुए तो फिर दिसंबर तक संभावना नहीं
इसके पहले सदस्यता फार्म 15 जुलाई तक भरने की अंतिम तारीख थी और 25 जुलाई से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने थे, लेकिन यह दोनों ही काम समय पर नहीं हुए। इसके चलते अब फिर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है। यह भी तय है कि सितंबर में चुनाव नहीं हुए तो फिर दिसंबर तक संभावना नहीं होगी, क्योंकि अक्टूबर पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी और ऐसे में प्रशासन, पुलिस किसी भी तरह की सुरक्षा और मदद नहीं कर पाएंगे।