मप्र में कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आते ही आने लगे नेताओं के इस्तीफे, ग्वालियर से केदार कंसाना ने छोड़ी पार्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आते ही आने लगे नेताओं के इस्तीफे, ग्वालियर से केदार कंसाना ने छोड़ी पार्टी

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई नेताओं के नाम नहीं होने से कांग्रेस के कुनबे में कलह पैदा हो गई है। लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस नेताओं के पार्टी से इस्तीफे भी सामने आने लगे। ओबीसी वर्ग की उपेक्षा के विरोध में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया। वे टीकमगढ़ की खरगापुर सीट से टिकट के लिए दावा कर रहे थे। वहीं कांग्रेस सेवादल के छतरपुर जिला मुख्य संगठक राजेश शर्मा ने निजी कारण बताकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर, ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें...

मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का वायरल इस्तीफे पर ट्वीट, लिखा- BJP झूठ बोलने में माहिर, मैं आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा

केदार कंसाना के साथ 300 समर्थकों ने छोड़ी कांग्रेस

ग्वालियर से कांग्रेस नेता केदार कंसाना के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही उनके साथ 300 से अधिक समर्थकों ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। केदार कंसाना ने कहा है कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे चुनाव जिस भी पार्टी से लड़ेंगे, उसके बारे में शाम को जानकारी देंगे। उन्होंन कहा कि मैं कांग्रेस के लिए 25 साल से काम कर रहा था, लेकिन कांग्रेस ने गद्दारों को टिकट दे दिया। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से केदार कंसाना कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर साहब सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बना दिया है। बता दें कि साहब सिंह गुर्जर ने 2018 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था।

ये भी पढ़ें...

CM के सामने कांग्रेस ने बुधनी से एक्टर विक्रम मास्ताल को दिया टिकट, यहां उनके बारे में मिलेगी हर वो जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

शारदा खटीक भी दे सकती हैं इस्तीफा

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में सागर जिले के नरयवाली विधानसभा सीट से सुरेंद्र चौधरी को टिकट दिया है। इसे लेकर इस सीट पर कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। दरअसल नरयावली सीट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक भी अपनी दावेदारी पेश कर रही थीं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला है। ऐसे में शारदा खटीक ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...

इंदौर विजयवर्गीय के सामने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को बुलावा, कांग्रेस ने एक दिन के चुनाव प्रचार के लिए भेजा न्यौता

बीजेपी से कांग्रेस में आए नेताओं के नाम नहीं

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए नेताओं के नाम कांग्रेस की पहली लिस्ट में नहीं हैं। भंवर सिंह शेखावत का नाम पहली लिस्ट में नहीं है। जावद से दावेदार संमदर पटेल का नाम भी पहली लिस्ट में नहीं है। पूर्व मंत्री दीपक जोशी को भी पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली है। हालांकि कहा जा रहा है कि इन नेताओं के नाम अगली लिस्ट में आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

भिंड में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी को कहा अलविदा, लहार में प्रत्याशी के विरोध में लिया निर्णय

उज्जैन उत्तर में भी कांग्रेस में बगावत

उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस में विरोध के स्वर उठ गए हैं। कांग्रेस से यहां से माया त्रिवेदी को टिकट दिया है। इससे इस सीट पर कांग्रेस के दावेदार नाराज हो गए और उन्होंने कई जगह माया त्रिवेदी के पुतले जलाए। यहां कंठाल, कोयला फाटक, आगर नाका और कांग्रेस दफ्तर पर पुतले जलाए गए।

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज Congress's first list of 144 candidates resignations of Congress leaders started coming Kedar Kansana from Gwalior left the party कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आने लगे कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे ग्वालियर से केदार कंसाना ने छोड़ी पार्टी