इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के लिए इंदौर और मप्र के ही पौधे नहीं बल्कि दक्षिण के राज्यों से भी ट्रक में पौधे मंगाए जा रहे हैं। चेन्नई से इसके लिए गुरूवार को चार ट्रक में 44 हजार पौधे पहुंचे। इनकी बकायदा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयववर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य ने पूजा की।
इन विशेष पौधों को मंगाया गया
चेन्नई के राममुद्री से 4 वाहनो में केजोरिना व मोलसरी के 44 हजार पौधे आए हैं। जिनका विद्या धाम के 11 पंडितो द्वारा विधि-विधान से पूजन किया गया। एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 51 लाख पौधारोपण में कुल 57 प्रकार के बडे-छोटे साईज के 11 फीट तक के उंचाई के पौधों का रोपण किया जाएगा।
गुजरात से भी आएंगे पौधे
गुजरात राज्य से 10 लाख व साउथ क्षेत्र से 15 लाख पौधे लाए जाएंगे, शेष देश के अन्य क्षेत्रो से मंगवाए जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज 44 हजार पौधे लाए गए हैं। आने वाले दिनों में प्रतिदिन 1.50 लाख पौधे पौधारोपण के लिए इंदौर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
MP CAA : पाकिस्तान और बांग्लादेश के तीन लोगों को मिली भारत की नागरिकता
यह सभी रहे पूजा में शामिल
जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधे रेवती रेंज में आने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्र कैलाश विजयवर्गीय, जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पौधे व वृक्ष का विधिवत पूजन कर प्रकृति माता का आर्शीवाद लिया गया।
इस अवसर पर विधायक रमेश मैन्दोला, पदमश्री श्याम सुंदर पालीवाल, डॉ. चेतन सिंह सोलंकी, विष्णु लांबा, जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, सीमा सुरक्षा बल के कमांडेड भुपेन्द्र सिंह, कमांडेड 2 नरेन्द्र प्रताप सिंह, उद्यान अधिकारी जितेन्द्र जमीदार, चेतन पाटिल व अन्य उपस्थित थे।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें