मध्यप्रदेश विधानसभा के गर्भगृह में आसंदी के पीछे से पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की तस्वीर हटाई, वहां लगाई डॉ. अंबेडकर की फोटो

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश विधानसभा के गर्भगृह में आसंदी के पीछे से पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की तस्वीर हटाई, वहां लगाई डॉ. अंबेडकर की फोटो

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में सोमवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। यहां गर्भगृह में आसंदी के पीछे लगी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को हटा दिया गया है। वहां पर अब संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगा दी गई है। हालांकि, आसंदि के दाहिने तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पहले की तरह लगी हुई है। बदलाव सिर्फ इतना हुआ है कि नेहरू की जगह डॉ अंबेडकर की तस्वीर आ गई है।

208 विधायकों की शपथ हो चुकी है

मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया। चार दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने 207 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके थे। इस तरह अब तक कुल 208 विधायकों की शपथ हो चुकी है। 12 विधायकों ने संस्कृत, एक ने उर्दू और एक ने अंग्रेजी में शपथ ली।

सरला को शपथ पढ़ने में सुरक्षाकर्मी ने की मदद

सत्र के पहले दिन सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उनके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शपथ ली। पांचवें नंबर पर शिवराज सिंह ने शपथ ली। मुरैना जिले के सबलगढ़ से बीजेपी विधायक सरला रावत शपथ लेने में कई बार अटकीं। वे पढ़ नहीं पा रही थीं। सुरक्षाकर्मी ने उनकी मदद की।

MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Legislative Assembly photo changed in the assembly Nehru's photo removed from behind the pedestal Ambedkar's photo placed behind the pedestal मध्यप्रदेश विधानसभा विधानसभा में फोटो बदला आसंदी के पीछे से नेहरू की तस्वीर हटाई आसंदी के पीछे अंबेडकर की फोटो लगाई