राज्य सेवा परीक्षा 2022 आगे बढ़ी, अब यह 26 से 31 दिसंबर तक होगी, राज्य सेवा प्री 2023 समय पर 17 दिसंबर को ही

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा 2022 आगे बढ़ी, अब यह 26 से 31 दिसंबर तक होगी, राज्य सेवा प्री 2023 समय पर 17 दिसंबर को ही

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2022 की मैंस को आगे बढ़ाने पर विचार शुरू हो गया है और यह आगे बढ़ेगी। द सूत्र की इस खबर पर आयोग की मुहर लग गई है। पीएससी ने बुधवार शाम को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है और साथ ही परीक्षा का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पहले परीक्षा 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होना थी लेकिन अब परीक्षा अब 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा का शेड्यूल इस तरह बनाया गया है ताकि राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्री का भी शेड्यूल डिस्टर्ब नहीं हो औऱ् वह समय पर 17 दिसंबर को ही होगी। पीएससी प्रवक्ता डॉ.रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग ने सभी परिस्थितियों पर विचार कर इसे रिशेड्यूल किया है।

WhatsApp Image 2023-10-11 at 6.47.45 PM.jpeg

यह रहेगा नया शेड्यूल

  • 26 दिसंबर को- सामान्य अध्ययन वन
  • 27 दिसंबर- सामान्य अध्ययन टू
  • 28 दिसंबर- सामान्य अध्ययन थ्री
  • 29 दिसंबर- सामान्य अध्ययन फोर
  • 30 दिसंबर- सामान्य हिंदी
  • 31 दिसंबर- हिंदी निबंध

(समय सुबह दस से दोपहर 1 बजे तक)

परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल, ब़डवानी स्थित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

आयोग ने मंगलवार को बैठक कर किया था विचार

आयोग की मेंस परीक्षा के लिए परीक्षा अधिकारी डिप्टी कलेक्टर होते हैं, फ्लाइंग स्कवॉड में भी अधिकारी होते हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर आब्जर्वर भी नियुक्त होंगे। लेकिन यह सभी अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं। सबसे बड़ी बात कि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा करने की अवधि है। यानि 21 अक्टूबर से ही सभी अधिकारी पूरी तरह से जुट जाएंगे। साथ ही फ्लाइंग स्कवॉड के साथ स्टेटिकल सर्विलेंस टीम व अन्य टीम भी मैदान में सक्रिय हो जाएंगी। इसके चलते अधिकारी मिलेंगे ही नहीं। इसलिए आयोग ने इन सभी बातों पर विचार करना शुरू कर दिया है। एक-दो दिन में और अन्य स्थितियों पर बात कर आयोग संभवत: इसी सप्ताह फैसला ले लेगा।

साल 2021 की परीक्षा का मूल्यांकन जारी, अभी समय लगेगा

राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मैंस परीक्षा की कॉपियों का जांचना अभी जारी है। कुछ दिन में यह पूरा हो जाएगा और रिजल्ट बनाने में भी समय लगेगा। यानि नवंबर माह से पहले यह रिजल्ट आना मुश्किल है। आयोग नंवबर में राज्य सेवा 2021 की मैंस और राज्य सेवा 2019 के फाइनल रिजल्ट को जारी करने पर फोकस कर रहा है। नवंबर माह में राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेंस का रिजल्ट जारी हो जाएगा और वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस को देखते हुए विधिक सलाह लेकर आगे फैसला होगा।

Madhya Pradesh MP News राज्य सेवा प्री 2023 समय पर 17 दिसंबर को एमपीपीएससी 26 से 31 दिसंबर तक होगी राज्य सेवा परीक्षा 2022 आगे बढ़ी State Service Pre 2023 on time on 17 December MPPSC will be held from 26 to 31 December State Service Exam 2022 extended एमपी न्यूज मध्यप्रदेश