मध्यप्रदेश में सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन निरस्त, वे पद पर बने रहेंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन निरस्त, वे पद पर बने रहेंगे

BHOPAL. मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अफसर व विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के वीआरएस आवेदन को राज्य शासन ने खारिज कर दिया है। फिलहाल वे अपने पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा उनके आवेदन को अमान्य करने का आदेश जारी कर दिया है। अब उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर संशय खत्म हो गया है। 




— TheSootr (@TheSootr) June 20, 2023



बिना काम के वेतन लेना मुझे अच्छा नहीं लगताः शर्मा



दरअसल, 1986 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने सरकार के रवैये से दुखी होकर वीआरएस मांगा था। उन्होंने कहा कि जब सरकार काम देना नहीं चाहती तो रिटायर्ड कर दें। बिना काम के वेतन लेना मुझे अच्छा नहीं लगता। पुरुषोत्तम शर्मा के इस बयान की पुलिस विभाग में खासी चर्चा हुई थी। 



पत्नी को ‘पीटने’ के बाद आए थे चर्चा में



बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे पत्नी से मारपीट करते नजर आ रहे थे। इस आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उनका निलंबन अवधि कई बार बढ़ाया गया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए निलंबन की कार्रवाई समाप्त करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन की कार्रवाई को शून्य घोषित करते हुए पुरुषोत्तम शर्मा को राहत दी थी।



यह खबर भी पढ़ें



भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जनता ने चक्की पीसी इसीलिए सवा साल में बाहर हो गए, नरोत्तम ने कहा- टूट गए चक्की के पाट



सरकार के असहयोगात्मक रवैए के चलते पुरुषोत्तम ने VRS मांगा था



पुरुषोत्तम कोर्ट से बहाली का आदेश ले आए थे, लेकिन सरकार ने हाई कोर्ट मे अपील दायर कर उनकी बहाली रोक दी थी। सरकार के असहयोग रवैया के चलते पुरुषोत्तम ने VRS मांग लिया l बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम VRS लेने के बाद चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में थे।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज Senior IPS Purushottam Sharma VRS application rejected Purushottam Sharma will continue in the post सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा वीआरएस आवेदन निरस्त पुरुषोत्तम शर्मा पद पर बने रहेंगे