BHOPAL. मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अफसर व विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के वीआरएस आवेदन को राज्य शासन ने खारिज कर दिया है। फिलहाल वे अपने पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा उनके आवेदन को अमान्य करने का आदेश जारी कर दिया है। अब उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर संशय खत्म हो गया है।
स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा के VRS का आवेदन एमपी सरकार ने किया निरस्त। पत्नी के साथ मारपीट के आरोप के बाद किए गए थे निलंबित। HC से बहाली आदेश के बाद भी सरकार के असहयोगात्मक रवैये के चलते किया था VRS के लिए आवेदन। शर्मा के चुनाव लड़ने की भी है चर्चा।#TheSootr #TheSootrDigital… pic.twitter.com/FERcPg2ttF
— TheSootr (@TheSootr) June 20, 2023
बिना काम के वेतन लेना मुझे अच्छा नहीं लगताः शर्मा
दरअसल, 1986 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने सरकार के रवैये से दुखी होकर वीआरएस मांगा था। उन्होंने कहा कि जब सरकार काम देना नहीं चाहती तो रिटायर्ड कर दें। बिना काम के वेतन लेना मुझे अच्छा नहीं लगता। पुरुषोत्तम शर्मा के इस बयान की पुलिस विभाग में खासी चर्चा हुई थी।
पत्नी को ‘पीटने’ के बाद आए थे चर्चा में
बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे पत्नी से मारपीट करते नजर आ रहे थे। इस आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उनका निलंबन अवधि कई बार बढ़ाया गया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए निलंबन की कार्रवाई समाप्त करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन की कार्रवाई को शून्य घोषित करते हुए पुरुषोत्तम शर्मा को राहत दी थी।
यह खबर भी पढ़ें
सरकार के असहयोगात्मक रवैए के चलते पुरुषोत्तम ने VRS मांगा था
पुरुषोत्तम कोर्ट से बहाली का आदेश ले आए थे, लेकिन सरकार ने हाई कोर्ट मे अपील दायर कर उनकी बहाली रोक दी थी। सरकार के असहयोग रवैया के चलते पुरुषोत्तम ने VRS मांग लिया l बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम VRS लेने के बाद चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में थे।