दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद, डीजल वाहन बैन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद, डीजल वाहन बैन

NEW DELHI. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 4 दिनों से हवा जहरीली बनी हुई है। इसे दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे पहले नंबर पर रखा गया है। प्रदूषण की कैटेगरी में भारत के 3 शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली टॉप पर, कोलकाता तीसरे और मुंबई पांचवें नंबर पर है। ये जानकारी स्विस ग्रुप IQAir के रियल टाइम डेटा में सामने आई है। इस सूची में पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे नंबर पर है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

दिल्ली में 5वीं तक के स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लास

वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स में रविवार (5 नवंबर) सुबह 11:45 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 701 दर्ज किया गया। सुबह 7.30 बजे दिल्ली में AQI 483 था। दिल्ली में पिछले 4 दिनों से हवा जहरीली बनी हुई है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने X पर एक जानकारी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। 6-12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास करने पर विचार हो रहा है।

दिल्ली सरकार ने केंद्र से इमरजेंसी मीटिंग की मांग की

इधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार (4 नवंबर) को केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को 5 राज्यों (दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा) के पर्यावरण मंत्रियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और खराब होने वाली है।

दिल्ली की हवा 25-30 सिगरेट के धुएं जितनी जहरीली

एक्सपर्ट ने दावा किया है कि दिल्ली की हवा 25-30 सिगरेट के धुएं जितनी जहरीली हो गई है। एयर क्वालिटी को लेकर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार ने 4 नवंबर को बताया कि 400-500 AQI वाली हवा 25-30 सिगरेट के धुएं के बराबर है। इसका असर सभी ऐज ग्रुप के लोगों पर पड़ता है। ये जहरीली हवा प्रेग्नेंट महिलाओं के पेट में पल रहे बच्चे को भी नुकसान पहुंचाती है।

दिल्ली में गैर-जरूरी निर्माण-तोड़फोड़ पर रोक

हवा की क्वालिटी खराब होने पर कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने 3 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के थर्ड स्टेज को लागू कर दिया। इसके चलते गैर-जरूरी निर्माण-तोड़फोड़ और रेस्टोरेंट में कोयले के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाले 4 पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर सरकार ने 20 हजार रुपए चालान काटने का निर्देश दिया है।

ये खबर भी पढ़िए..

अगर जुर्म साबित हुआ तो एल्विश यादव की क्या बढ़ जाएंगी मुश्किलें? कितनी होगी सजा, जानें क्या कहता है कानून

वैज्ञानिक बोले- और खराब होगी दिल्ली की हवा

दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है। उनके मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है। साथ ही वैज्ञानिकों ने बारिश का कम होना प्रदूषण के बढ़ने की बड़ी वजह बताई। इस साल अक्टूबर में सिर्फ एक दिन 5.4 मिमी बारिश हुई। जबकि अक्टूबर 2022 में 6 दिन 129 मिमी और अक्टूबर 2021 में 7 दिन 123 मिमी बारिश हुई थी।

दिल्ली के स्कूलों में अवकाश घोषित दिल्ली में जहरीली हवा दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली में प्रदूषण holiday declared in Delhi schools poisonous air in Delhi Delhi is the most polluted city in the world Pollution in Delhi