/sootr/media/post_banners/0bca465361e60e37e466654118f6b9530e2578bb0629f7fe06a3cd79b5c3790c.jpeg)
UJJAIN. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद शिव-पार्वती विवाह की बारात और रिसेप्शन की परंपरा का निर्वहन किया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व को 9 दिनों तक मनाने की खास परंपरा है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन इसके साथ ही एक ऐसी परंपरा का निर्वहन भी शहर में बीते 22 वर्षो से श्री महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल परिवार कर रहा है जो कि सीधा भक्त और भगवान के प्रेम का एहसास आपको करवाएगी। इस अनूठे विवाह कार्यक्रम में 3 मार्च शुक्रवार को नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले उज्जैन के लोगों को विवाह के आमंत्रण के लिए पत्रिका देक आमंत्रित किया गया। जिसमें हल्दी मेहंदी महिला संगीत प्रोसेशन के कार्यक्रम भी हुए। इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
22 सालों से जारी है परंपरा
महाकाल के विवाह के बाद महाभोज के लिए 2 मार्च से ही तैयारी शुरू हो गई थी। शहर में शिव विवाह की पत्रिका बांटने का काम भी किया गया। जिस तरह शादियो में कार्यक्रम होते हैं उसी तरह महादेव के शुभ विवाह का कार्यक्रम उज्जैन में बीते 23 सालों से महाकाल भक्त मण्डली द्वारा किया जाता है। पीले चावल और हाथो में शिव विवाह की पत्रिका लेकर निकले महाकाल शयन आरती भक्त मंडल के भक्तों ने घर घर जाकर पत्रिका दी और सभी को इस नगर भोज पर आमंत्रित किया है। विशाल रिशेप्शन महाकाल मंडपम में होगा।
ये भी पढ़ें...
मार्च के दूसरे पखवाड़े में खूब तपेगा मध्यप्रदेश, कई जिलों में लू भी चलेगी
महादेव-पार्वती के विवाह का अनोखा कार्ड
कार्ड में बाबा महाकाल संग माता पार्वती विवाह महोत्सव रिसेप्शन दिनांक 03 मार्च शुक्रवार शाम 4 बजे से आपके आगमन तक लिखा है । साथ ही पता दिया गया है महाकाल मंडपम छत्रीवाले गणेश, श्री राम घाट मार्ग उज्जैन। बारात 1बजे नगर कोट मंदिर से प्रस्थान करेगी जिसमें भूत, प्रेत, चुड़ैल शामिल होंगे। दर्शनाभिलाषी- रिद्धि सिद्धि संग श्री गणेश, कार्तिकेय स्वामी, सौ. अशोक सुंदरी, नवुस दामाद। नंदी महाराज, मान भद्र, वीर भद्र, घण्टाकरण, मणिभद्र, कीर्तिमुख सूर्यमुखी हनुमान, एवं महाकाल शयन आरती भक्त परिवार।स्वागतातुर में -तैंतीस करोड़ देवी देवता समस्त अवंतिका नगर वासी लिखा गया हैं।
महिला संगीत और रिसेप्शन भी रखा गया
23 सालों से महाकाल मंदिर में शयन आरती भक्त मंडल पुरे शहर को निमंत्रण देकर नगर भोज पर आमंत्रित करता है। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया की भगवान महाकाल के शुभ विवाह के उपलक्ष में जैसे दूल्हे को सजाया जाता है और घरों ने जिस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते उसी तरह से कार्यक्रम होंगे। भगवान शिव को मेहंदी लगाने के बाद हल्दी और शाम को महिला संगीत और फिर रिशेप्शन शुरू होगा इस बीच बाबा महाकाल की बारात भी आएगी।
बारातियों के लिए शेविंग,प्रेस और जूते साफ करने वालों का भी इंतजाम
लड़की वाले शादी के दिन बारात के स्वागत के लिए साफा बाँधने वाले से लेकर जूते साफ करने वाले, शेविंग बनाने वाला कपड़े प्रेस करने वाले और बारात के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी जाए इसका ध्यान रखते हैं उसी तरह भगवान शिव की बारात में इन सभी की तैयारी पूरी कर ली गई है। शिव बारात पहुंचने के बाद सभी बारातियों को ये सभी सुविधा भी मिलेगी। बारात में भूत पिशाचशिव बारात में दो बेंड ,ढ़ोल सहित अन्य इंतजामात किए गए हैं।