मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में राहुल की सभा को बीजेपी ने बताया नुक्कड़ सभा, मंत्री सारंग बोले- चुनावी स्क्रिप्ट पढ़ने आए थे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में राहुल की सभा को बीजेपी ने बताया नुक्कड़ सभा, मंत्री सारंग बोले- चुनावी स्क्रिप्ट पढ़ने आए थे

BHOPAL. भारतीय जनता पार्टी ने शाजापुर जिले के कालापीपल-पोलायकला में हुई राहुल गांधी की जनसभा को नुक्कड़ सभा बताते हुए फ्लॉप शो करार दिया है। बीजेपी ने कहा कि राहुल मध्यप्रदेश में बस चुनावी स्क्रिप्ट पढ़ने आए थे। भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।

किसान 15 महीने केवल इंतजार करते रहे

सारंग ने कहा कि राहुल गांधी नुक्कड़ सभा करने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। उनकी आज की सभा भी नुक्कड़ सभा थी। सबको उम्मीद थी कि राहुल गांधी आज पिछले चुनाव में जनता से किए गए वायदों का हिसाब देंगे, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द नहीं बोला। जबकि 2018 के चुनाव के समय उन्होंने अपनी बांहे उठा उठाकर कहा था कि दो लाख का कर्जा माफ होगा, लेकिन किसान 15 महीने केवल इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा था युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन युवा खाली हाथ रहा। सबने सोचा था कि राहुल कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जनता से माफी मांगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चुनावी स्क्रिप्ट पढ़ने आए थे

सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने आज अपनी सभा में एक चुनावी स्क्रिप्ट पढ़ी है। उन्होंने 15 महीने की भ्रष्टाचार की सरकार के बारे में कुछ नहीं बोला। इससे साफ होता है कि कांग्रेस झूठ और फरेब को स्थापित करना चाहती है। उन्होंने नहीं बताया कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया, जबकि भाजपा ने नगरीय चुनाव में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। वो पूरे समय पिछड़ों के बारे में बात तो करते हैं लेकिन यह भूल गए कि पिछड़ों पर टिप्पणी करने से उनकी सदस्यता गई थी। बीजेपी को पिछड़ा वर्ग का विरोधी बताते रहे लेकिन राहुल भूल गए 2003 के बाद एमपी में तीनों सीएम पिछड़े वर्ग से रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें

इंदौर में सीएम चौहान ने विजयवर्गीय को बताया नेता नंबर वन, बोले- कैलाश वह आधार जिस पर शिव बैठता है, आज से चुनाव अभियान शुरू

जैसा आगाज वैसा अंजाम

सारंग ने कहा कि घमंडी गठबंधन द्वारा सनातन के अपमान पर भी राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी। उनकी यह सभा सुपर फ्लॉप रही है। कहा जाता है कि जैसा आगाज होता है वैसा ही अंजाम होता है। राहुल का जैसा फ्लॉप आगाज है वैसा ही फ्लॉप अंजाम होगा। कांग्रेस सरकार आने पर जातिगत गणना कराए जाने की बात पर सारंग ने कहा कि 2011 में उनकी सरकार थी तब क्यों गणना नहीं कराई। एमबीबीएस की सीट बेचने के आरोप पर उन्होंने कहा कि राहुल के सब आरोप बेबुनियाद हैं।

Madhya Pradesh MP News मंत्री सारंग बोले चुनावी स्क्रिप्ट पढ़ने आए थे बीजेपी ने बताया नुक्कड़ सभा शाजापुर जिले में राहुल की सभा एमपी न्यूज मध्यप्रदेश Minister Sarang said that he had come to read the election script BJP said it was a street meeting Rahul's meeting in Shajapur district