इंदौर में 4 बार के पार्षद ललित पोरवाल को दीपक जोशी ने दिया ऑफर, पोरवाल बोले- BJP का पतन निश्चित है, जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में 4 बार के पार्षद ललित पोरवाल को दीपक जोशी ने दिया ऑफर, पोरवाल बोले- BJP का पतन निश्चित है, जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीजेपी के पुराने नेताओं की पार्टी से नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। चार बार के पार्षद, आईडीए के पूर्व उपाध्यक्ष, बीजेपी के नगर महामंत्री रह चुके ललित पोरवाल अब कांग्रेस की ओर जा रहे हैं। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी जो कुछ महीने पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए हैं, उन्होंने पोरवाल को कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है। पोरवाल ने कह दिया है कि जैसा आप कहेंगे कर लेंगे। पोरवाल विधानसभा तीन से टिकट की चाहत सालों से रखे हुए हैं लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया। कांग्रेस में शामिल होने में असमंजस यह है कि टिकट की गारंटी मिलना मुश्किल है, वहां से वैसे ही कांग्रेस से अश्विन जोशी और उनके चचेरे भाई पिंटू जोशी का पल़ड़ा भारी होकर मोटे तौर पर पिंटू का नाम तय है। पोरवाल ने सिंधिया और उनके समर्थकों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि चुनाव घोषित होते ही बीजेपी का पतन निश्चित है, क्योंकि इस सरकार को अधिकारी चला रहे हैं और जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

ग्वालियर से सीएम बहनों के खाते में डालेंगे चौथी किस्त, जिले में मनाया जाएगा उत्सव

पोरवाल ने कहा चुनाव घोषित होते ही बीजेपी का पतन निश्चित

सवाल-  क्या आप भी कांग्रेस में जा रहे हैं, क्या ऑफर है?

पोरवाल- हां, दीपक जोशी ने फोन पर ऑफर दिया था, वह कमलनाथ जी से मेरे लिए बात करेंगे। मैं कब से विधानसभा तीन में टिकट का दावेदार हूं लेकिन बीजेपी ने कभी तवज्जो नहीं दी।

सवाल- लेकिन क्या कांग्रेस आपको टिकट देगी, आकाश को हरा सकेंगे?

पोरवाल- कांग्रेस टिकट देगी तभी बात आगे होगी, और आकाश विजयवर्गीय को ही मैं हरा सकता हूं, क्योंकि वहां से चार बार पार्षद रहा हूं, सभी से मेरा संपर्क है।

सवाल- आपको कभी टिकट क्यों नहीं मिला?

पोरवाल- वहीं तो मुझे भी नहीं पता, बीते बार तो कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पुत्र आकाश को टिकट दिलवाकर मेरा टिकट कटवा दिया।

सवाल- बीजेपी नेता शेखावत भी गए, मोघे जी भी संगठन से दुखी, क्या वजह है?

पोरवाल- वजह साफ है, पुराने नेता, कार्यकर्ताओं की पार्टी में कोई पूछपरख नहीं है, एक समय मोघे जी मप्र की विधानसभा टिकट तय करते थे, ताई से पूछकर टिकट मिलते थे लेकिन अब तो वह पार्षदों को भी टिकट नहीं दिला पा रहे हैं। पात नहीं कहां-कहां से कैसे टिकट बांटे गए हैं।

सवाल- बीजेपी से क्या और भी नेता जा सकते हैं, गोपी नेमा को लेकर भी चर्चा सुनी थी?

पोरवाल- क्यों नहीं? दीपक जोशी व अन्य नेता कई लोगों के संपर्क में हैं, गोपी नेमा जी का भी मैंने सुना है। लेकिन किनसे क्या बात हो रही है, इसकी मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।

सवाल- आगे बीजेपी में क्या होने वाला है?

पोरवाल- चुनाव घोषित होते ही बीजेपी का पतन इस बार निश्चित है। यह सरकार अधिकारी चला रहे हैं, जमकर भ्रष्टाचार फैला हुआ है और बिना पैसे दिए कोई काम आज नहीं हो रहा है।

सवाल- सिंधिया जी और उनके समर्थकों के आने से क्या हुआ?

पोरवाल- पहले बीजेपी कांग्रेस के इन्हीं नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी फिर वह बीजेपी में आए सरकार बनी तो गले लगा लिया और अब भी वह जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, मूल बीजेपी नेता जिन्होंने सालों से पार्टी को सींचा है वह दरकिनार हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में जैन समाज का बड़ा आरोप- मंत्री सिलावट के दबाव में कलेक्टर नहीं कर रहे मदद, हाईकोर्ट में कलेक्टर के खिलाफ ऐफिडेविट दिया

उधर मोघे भी संगठन से नाराज, ताई भी कह चुकी पुराने को दें महत्व

उधर इंदौर के पूर्व महापौर व वरिष्ठ बीजेपी नेता कृष्णमुरारी मोघे भी बीजेपी संगठन से भारी नाराज है। उन्होंने मीडिया से कहा कि छह माह पहले संगठन ने वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी देकर हालत का जायजा लिया था लेकिन वह रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई। कई बार संगठन से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, लेकिन वैसा ध्यान हीं दिया गया, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बस एक बार ही मिले, इसके बाद मुलाकात नहीं हुई है। पूर्व स्पीकर व सांसद सुमित्रा महाजन भी अपना दर्द व्यक्त कर चुकी है उनका कहना है कि पार्टी को पुराने नेताओं को महत्व देना चाहिए बजाय उनके कि जो आते-जाते रहते हैं। अपने पुत्र मिलिंद महाजन को कभी टिकट नहीं दिए जाने को लेकर भी ताई की भावनाएं प्रत्यक्ष तौर पर सामने आती रही है। एक बार कहा भी था कि जिस तरह कैलाश विजयवर्गीय ने पुत्र के लिए टिकट लिया, वह चाहती और बोलती तो उन्हें भी मिल सकता था।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर गुरूसिंघ सभा प्रधान रिंकू ने टूटेजा को दिया स्कूल चेयरमैन पद से हटाने का नोटिस, बोले नंगे सिर वाली फोटो सिख धर्म का अपमान



Lalit Porwal will join Congress Sumitra Mahajan कृष्णमुरारी मोघे टिकट मिलना संशय में दीपक जोशी ने दिया ऑफर ललित पोरवाल होंगे कांग्रेस में शामिल Krishnamurari Moghe getting ticket in doubt सुमित्रा महाजन Deepak Joshi gave offer