GWALIOR. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के अंतर्गत मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर में आयोजित होगा। बता दें कि रविवार को महिलाओं के खाते में चौथी किस्त के रूप में एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रविवार ठीक दो बजे सभी महिलाओं के खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे।
दूरदर्शन पर होगा सजीव प्रसारण
इस कार्यक्रम का वेबकास्ट और दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण होगा। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले में महिला हितग्राहियों को दिखाए जाने और कार्यक्रम के पूर्व जिले में उत्सव मनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम में दी जाएंगी ये व्यवस्थाएं
जिला स्तर पर निर्धारित कार्यक्रमों में प्रसारित होने वाले राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक गांव में होगा। ग्राम पंचायत कार्यालय और नगरीय निकाय वार्ड में बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर लाभार्थी लाडली बहनों और लाडली बहना सेना के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। ग्राम और नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में क्षेत्र की योजना की समस्त हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के लिए उन्हें सम्मानपूर्वक कार्यक्रम स्थल तक पीले चावल देकर और आमंत्रण के अन्य अभिनव तरीकों का उपयोग कर बुलाया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्था करना, राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लाड़ली बहना की थीम पर आधारित गतिविधियां जैसे रंगोली, लोकगीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना भी शामिल है।
इसी प्रकार नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, लाड़ली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों और स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के एक घण्टा पूर्व आयोजित कर लिए जाएंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रत्येक ग्राम या नगरीय निकाय के वार्ड में उपस्थित लाभार्थी बहनों और आमंत्रित जनप्रतिनिधियों को दिखाया जाएगा।