खड़गे ने कहा, मोदी ने सीएम बनने के बाद खुद की जाति को ओबीसी में शामिल कराया, शेखावत बोले- मोदी ने देश में संवैधानिक दर्जा दिलाया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खड़गे ने कहा, मोदी ने सीएम बनने के बाद खुद की जाति को ओबीसी में शामिल कराया, शेखावत बोले- मोदी ने देश में संवैधानिक दर्जा दिलाया

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने जयपुर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर गंभीर टिप्पणी की और कहा कि मोदी जी जाति से आते हैं वह पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं थी, लेकिन अपनी जाति को फायदा दिलाने के लिए उन्होंने सीएम बनने के बाद इसे पिछड़ा वर्ग में शामिल कराया।

अपनी जाति को फायदा दिलाने OBC में शामिल किया

पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते समय जातिगत जनगणना की घोषणा की चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए जातिगत जनगणना का वादा किया है। प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को पिछड़े वर्ग का बताते हैं। वह घासी तेली समुदाय से आते हैं जो पिछड़ा वर्ग में नहीं आता था, लेकिन गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने आहिस्ता से इसे पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया, ताकि अपनी जाति के लोगों को फायदा दिला सके। उन्होंने चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि मोदी जी को भी आपकी योजनाओं का फायदा दे देना।

मोदी सरकार ने ही देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया

खड़गे के बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने ही देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया है और संवैधानिक निर्णय पर सवाल उठाकर खड़गे ने अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया है।

मोदी ने देश में संवैधानिक दर्जा दिलाया गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी ने खुद की जाति को ओबीसी में शामिल कराया राजस्थान में खड़गे का बयान Modi provided constitutional status in the country Gajendra Singh Shekhawat Modi included his own caste in OBC Kharge's statement in Rajasthan