जयपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ग्रेनाइट की खदान हड़पने का आरोप

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जयपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ग्रेनाइट की खदान हड़पने का आरोप

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और चार अन्य लोगों के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह केस कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया हुआ है। मामले में सीआईडी सीबी अब आगे की जांच करेगी।

डरा-धमकाकर खदान हड़पने का आरोप

पुलिस के अनुसार रामलाल जाट के अलावा पूरणमल गुर्जर, महिपाल सिंह, सूरज जाट और महावीर प्रसाद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक होने के कारण इसकी जांच सीआईडी सीबी करेगी। दर्ज रिपोर्ट में राजस्व मंत्री रामलाल जाट और उनके करीबियों पर डरा धमका कर बिना कीमत दिए ग्रेनाइट की खदान (माइंस) हड़पने और खदान से मशीन चुराने के आरोप लगे हैं।

रसूख के बल पर किया प्रताड़ित

राजसमंद जिले के झीलवाड़ा हाल में मुंबई निवासी परमेश्वर जोशी ने आरोप लगाया कि मंत्री और उनके करीबियों ने उनकी खदान पर अवैध खनन कर पार्टनरशिप का दबाव बनाया। परिवादी ने साल 2014 में ग्रेनाइट की खान लीज पर ली थी. परिवादी का कहना है कि मंत्री जाट के करीबियों ने इस दौरान खदान पर अवैध रूप से खनन करना भी शुरू कर दिया। जब उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने राजस्व मंत्री का नाम लेकर उसे डराया धमकाया। जिसकी लिखित शिकायत साल 2022 में पुलिस महानिदेशक, अजमेर रेंज के आईजी और भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को दी थी।

ये खबर भी पढ़ें...

राहुल गांधी बने ‘कुली’, लाल शर्ट पहनी, बाजू में बैज लगाया और यात्रियों का सामान भी उठाया

अदालत के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर

शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर परिवादी ने पहले अदालत में गुहार लगाई. उसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसमें मंत्री पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश का आग्रह किया गया। हाई कोर्ट ने 1 अगस्त 2023 को अधीनस्थ अदालत को निर्देश दिया कि संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया जाए। न्यायालय के आदेश पर भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में मंत्री समेत उनके करीबियों के खिलाफ धारा 406, 420, 384, 379, 120 बी में मामला दर्ज हुआ है।

case of fraud registered धोखाधड़ी का मामला दर्ज Revenue Minister Ramlal Jat minister of Gehlot government accused of grabbing mine राजस्व मंत्री रामलाल जाट गहलोत सरकार के मंत्री खदान हड़पने का आरोप