राहुल गांधी बने ‘कुली’, लाल शर्ट पहनी, बाजू में बैज लगाया और यात्रियों का सामान भी उठाया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राहुल गांधी बने ‘कुली’, लाल शर्ट पहनी, बाजू में बैज लगाया और यात्रियों का सामान भी उठाया

New Delhi. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई समय से जनता के बीच अपने नए कदम से चर्चा में हैं। वे कभी ट्रक में सवार होते हैं तो कभी वाहन मैकेनिक के साथ गाड़ी सुधारते हैं, कभी खेतों में किसानों के साथ धान बोते हैं तो कभी सब्जी बेचने वाले के साथ खाना खाते हैं। अब उनका नया कदम चर्चा में है। गुरुवार (21 सितंबर) को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां न्होंने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल कुली के कपड़े पहनते नजर आए। एक न्यूज एजेंसी ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें राहुल गांधी को कुली की लाल शर्ट पहनते नजर आए रहे हैं, वहीं एक दूसरा शख्स उनकी मदद करता भी दिख रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया और साथ ही यात्रियों का सामान भी उठाया।

राहुल से मिलकर कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा, बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे और परेशानियों को हल किया जाएगा।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद आज राहुल गांधी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं और इत्मीनान से सबकी बात भी सुनी। उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है।


Rahul porter shirt Rahul became porter आनंद विहार रेलवे स्टेशन राहुल गांधी ने यात्रियों का सामना उठाया राहुल गांधी राहुल ने पहनी कुली की शर्ट राहुल बने कुली Anand Vihar Railway Station Rahul Gandhi faced passengers Rahul Gandhi