मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया है कि जिस दिन देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी उसी दिन पार्टी जाति जनगणना शुरू कर देगी। राहुल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो यहां कास्ट सर्वे हो जाएगा। जैसे ही हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हम देश में जाति जनगणना उस दिन शुरू कर देंगे। कांग्रेस पार्टी की गारंटी है। हम जाति जनगणना करके दिखा देंगे। एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक निर्णय है। जाति जनगणना के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। देश बदल जाएगा। पिछड़ों की जितनी आबादी है, उतना हक हम उनके हवाले कर देंगे।
मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, झूठे वादे नहीं करता हूंः राहुल
राजस्थान के चुनावी समर में राहुल गांधी ने आज चूरू के तारानगर, हनुमानगढ़ के नोहर और श्रीगंगानगर के सादुलशहर में चुनावी सभा को संबोधित किया और कहां की मोदी की गारंटी यानी देश में अदानी की सरकार और हमारी गारंटी यानी देश में गरीब और मजदूरों की सरकार। कांग्रेस नेता ने कहा- हम गरीबों की जेब में पैसा ट्रांसफर करते हैं। मोदी अडानी जी की जेब में डालते हैं। हम आपकी जेब में डालते हैं। राहुल ने कहा- जितने पैसे मोदी ने अडानी को दिए हैं, उतने पैसे मैं हिंदुस्तान के गरीब के हाथ में डालूंगा। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, झूठे वादे नहीं करता हूं। एक बार बोल दिया तो करके दिखाता हूं।
ऐसा दिन आए जब मजदूर का बेटा अमेरिका में बिजनेस खोले
राहुल ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि भाइयों-बहनों हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। वो चाहते हैं कि गरीब-किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें, कॉल सेंटर और आईटी सेक्टर में काम न करें। विदेशों में नौकरी न करें। खेती ही करते रहें। राहुल ने कहा कि हम चाहते हैं बड़े से बड़ा सपना किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार का बेटा देखे। अंग्रेजी पढ़े। एक ऐसा दिन आए जब मजदूर का बेटा अमेरिका में जाकर बिजनेस खोले, अमेरिका की कंपनी में जाकर काम करे। करोड़ों रुपए की सैलरी पाए।
नोटबंदी ने सारे छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया
राहुल ने कहा कि हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी लागू किए। पहली बार किसान को टैक्स देना पड़ रहा है। नोटबंदी की, सारे के सारे छोटे व्यापारियों को उन्होंने खत्म कर दिया। जहां भी देखो अडानी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं। हम किसानों-मजदूरों की जेब में पैसा डालते हैं। किसान गांव में पैसा खर्च करेगा। शहर में पैसा खर्च करेगा। छोटे दुकानदारों से शर्ट-पैंट, अनाज खरीदेगा। पैसा सीधा गांव और शहर में जाता है और इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था चालू हो जाती है। सबको फायदा मिलता है।
बीजेपी नेता जहां जाते हैं वहां नफरत फैलाते हैं
राहुल ने कहा हमने यहां पर स्वास्थ्य योजना लागू की। 25 लाख रुपए का इलाज करो। मैं तो कहता हूं गहलोत जी ये कम है। अब 25 लाख में से पैसा किसको जाता है। अगर अस्पताल में राजस्थान की जनता का इलाज होता है तो 50% ओबीसी का होता है। हमारी योजना स्वास्थ्य योजना का 50% फायदा सीधा पिछड़ों को होता है। उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी के नेता जाते हैं नफरत फैलाते हैं। एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा देंगे। धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा देंगे। इलाज तो कांग्रेस पार्टी करती है। उनके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल देते हैं हम लोग। देश को मजबूत करते हैं। सबको एक साथ लाते हैं।