कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के दौरान एक अच्छी खबर सामने आई है। एक स्टडी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव ज्यादातर बच्चे 7 दिन के अंदर ही ठीक हो रहे हैं साथ ही उनमें कुछ समय के लिए ही लक्षण दिखाई देते हैं। लैसेंट चाइल्ड एंड अडोलेसेंट हेल्थ की एक जर्नल की स्टडी में इन बातों का दावा किया गया है। विशेषज्ञों ने बच्चों में लॉन्ग कोविड होने का खतरा भी कम बताया है।
कोविड ऐप 'जो' की मदद से की स्टडी
किंग्स कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स ने यह स्टडी कोविड ऐप 'जो' की मदद से की। इस ऐप का उपयोग पेरेंट्स और बच्चों की देखभाल करने के लिए किया जाता है। ऐप में 5 से 17 साल के 2.5 लाख बच्चों का हेल्थ डेटा है। सितंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच 7 हजार बच्चों में कोविड-19 के लक्षण दिखे। इस एप से ट्रेक किया गया कि 1,734 बच्चे कोरोना से कब इन्फेक्ट हुए और कब पूरी तरह ठीक हुए । 5 से11 साल के बच्चों को कोरोना से जीतने में 5 दिन लगे। वहीं 12 से 17 साल के बच्चों को 7 दिन लगे। इनमें बहुत कम बच्चे ऐसे थे जिनमें कोरोना के लक्षण 4 हफ्तों तक दिखे।
बच्चों में नहीं दिखे न्यूरोलॉजिकल लक्षण
कोरोना के सबसे आम लक्षण सिरदर्द, थकान, गले में खराश और सुगंध न आना है । स्टडी में गंभीर दौरे, ध्यान लगाने में कमी और चिंता जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण दर्ज नहीं किए गए। विशेषज्ञों का मानना है कि COVID-19 के लंबे समय तक चलने वाले लक्षणों का अनुभव करने वाले बच्चों की संख्या कम है। फिर भी, कुछ बच्चे कोविड-19 के साथ लंबी बीमारी का अनुभव कर सकते हैं, और यह अध्ययन इन बच्चों और उनके परिवारों के अनुभवों को मान्य करता है।