/sootr/media/media_files/2025/09/18/aman-vaishnav-27-2025-09-18-15-37-59.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/18/aman-vaishnav-19-2025-09-18-15-06-24.jpg)
बिग बॉस: घर में हंगामा
Bigg Boss 19, हाउस में इस बार जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के दौरान दो दोस्तों, अभिषेक बजाज और आवेज दरबार के बीच जोरदार लड़ाई हो गई, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
/sootr/media/media_files/2025/09/18/aman-vaishnav-20-2025-09-18-15-09-20.jpg)
अभिषेक का एग्रेशन
बिग बॉस हाउस में इस बार कैप्टेंसी टास्क के दौरान जमकर ड्रामा हुआ। अभिषेक बजाज इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपने ही दोस्त आवेज दरबार को उठाकर फेंक दिया।
/sootr/media/media_files/2025/09/18/aman-vaishnav-22-2025-09-18-15-14-06.jpg)
ऑपरेटर भी हैरान
टास्क के दौरान अभिषेक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि ऑपरेटर अमाल मलिक भी उन्हें रोक नहीं पाए। अमाल ने गुस्से में उन्हें शांत होने को कहा, लेकिन अभिषेक ने उनकी भी बात नहीं मानी।
/sootr/media/media_files/2025/09/18/80-2025-09-18-15-27-42.jpg)
सलमान खान का रिएक्शन
सभी को बेसब्री से Big Boss Weekend Ka Vaar का इंतजार है, ताकि वे देख सकें कि सलमान खान (Salman Khan) अभिषेक के इस फिजिकल होने पर क्या फीडबैक देते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/18/80-2025-09-18-15-32-21.jpg)
तान्या मित्तल का विवादित बयान
बिग बॉस में तान्या मित्तल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने पति को राजा की तरह रखेंगी, भले ही वह बेरोजगार हो। इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
/sootr/media/media_files/2025/09/18/80-2025-09-18-15-33-44.jpg)
फेमिनिज्म पर बयान
अपने फेमिनिज्म पर दिए गए बयान से तान्या मित्तल विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने पतियों से आगे नहीं निकलना चाहिए और फेमिनिज्म के नाम पर यह करना गलत है।
/sootr/media/media_files/2025/09/18/8-2025-09-18-15-36-59.jpg)
बेरोजगार से शादी:
Tanya Mittal ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बेरोजगार शख्स से शादी कर सकती हैं, लेकिन उसे वह सम्मान नहीं मिलेगा जो एक कामकाजी पुरुष को मिलता है। इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।