/sootr/media/media_files/Mq7ptIqiHEmgkZhDil4p.jpg)
/sootr/media/media_files/3ZhL7F7M4ex5fUcTmF3a.webp)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार 22 सितंबर को जम्मू में चुनाव प्रचार किया।
/sootr/media/media_files/jMPV0Af33hy9dGBOn4k2.jpeg)
जम्मू के सांबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
/sootr/media/media_files/6L0u3zXzWfgDRryFwiPc.jpeg)
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे। वर्तमान में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
/sootr/media/media_files/rbRCSjuZDQ8NJajr9ve2.jpeg)
बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के दौरान पंजाब को विभाजित करने की गलती की थी। कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया।
/sootr/media/media_files/GIJtTPRVD3e0ttTXY5Tb.jpeg)
सीएम ने कहा कि अभी श्राद्ध चल रहा है। अबकी बार किसका श्राद्ध करना है, याद रख लें। श्राद्ध होगा, दुनिया की कोई ताकत रोकने वाली नहीं है। आपने इधर कमल के फूल का बटन दबाया, उधर अपने आप काम तमाम हो गया।