/sootr/media/media_files/2025/11/10/aman-vaishnav-5-2025-11-10-16-35-50.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/10/peetambar-peeth-datiya-2025-11-10-14-16-35.jpg)
दतिया पीताम्बरा पीठ
यह मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया जिले में है। यह कोई साधारण मंदिर नहीं बल्कि एक बहुत ही पुराना और सिद्ध शक्ति पीठ है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/aman-vaishnav-4-2025-11-10-14-19-37.jpg)
शक्ति और राज करने वाली माता
इस मंदिर को बहुत ही शक्तिशाली गुप्त साधना की जगह माना जाता है। यहां की माता को राज करने वालों की देवी भी कहा जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/datiya-mandir-2025-11-10-14-23-17.jpg)
पुत्र रत्न की प्राप्ति
इस मंदिर में सबसे ज्यादा भक्त संतान सुख पाने के लिए आते हैं खासकर पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए मन्नत मांगते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/datiya-mandir-2025-11-10-14-28-47.jpg)
गुप्त साधना पीठ
पीतांबर पीठ में पुत्र पाने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए गुप्त अनुष्ठान किए जाते हैं। इसलिए इसे गुप्त साधना पीठ भी कहते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/khajran-ganesh-mandir-2025-11-10-14-33-51.jpg)
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर
khajrana ganesh mandir indore : इंदौर शहर में भगवान गणेश का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर बहुत फेमस मंदिर है। इस मंदिर में भगवान गणेश भक्तों की बड़ी-बड़ी मन्नतें पूरी करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/ganesh-mandir-indore-2025-11-10-14-42-57.jpg)
इच्छा पूरी करने वाले गणपती
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भक्त अपनी मन्नत लेकर आते हैं। बहुत से लोग संतान सुख पाने के लिए भी यहां आकर गणेश जी से प्रार्थना करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/indore-ganesh-mandir-2025-11-10-14-47-07.jpg)
उल्टे स्वास्तिक की परंपरा
जब भक्त मन्नत मांगते तो दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और जब उनकी इच्छा पूरी हो जाती है तब वे वापस आकर सीधा स्वास्तिक बनाते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us