लोकसभा चुनाव से पहले आई ADR की रिपोर्ट, देश के हर सांसद के पास औसतन 38.33 करोड़ की संपत्ति, 7 फीसदी सांसद अरबपति

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले आई ADR की रिपोर्ट, देश के हर सांसद के पास औसतन 38.33 करोड़ की संपत्ति, 7 फीसदी सांसद अरबपति

NEW DELHI. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आई ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट देश की राजनीति को आईना दिखाने के लिए काफी है। रिपोर्ट कहती है कि 40 फीसदी वर्तमान सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 25 फीसदी मामले गंभीर अपराध यानी महिलाओं पर अत्याचार, अपहरण, हत्या और हत्या की कोशिश जैसे मामले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक केरल के 79 प्रतिशत सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें लोकसभा सांसद और राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। केरल के 29 सांसदों में से 23 दागी हैं। इसके बाद बिहार के 56 सांसदों में से 41 यानी 73 फीसदी पर अपराध दर्ज हैं। महाराष्ट्र के 65 में से 37 यानी 57 फीसदी सांसद दागी हैं। तेलंगाना में 24 में से 13 यानी 54 फीसदी, दिल्ली के 10 सांसदों में से 5 यानी 50 फीसदी सांसदों के पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये खबर भी पढ़िए....

इंदौर में तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि का विरोध, मंदिर की सीढ़ियों पर फोटो लगाकर लोगों ने पैर रखकर आना-जाना किया

किस पार्टी के कितने सांसद दागी

  • भाजपा के 385 सांसदों में से 139
  • कांग्रेस के 81 में से 43 सांसद
  • राजद के 6 में से 5 सांसद
  • TMC के 36 में से 14 सांसद
  • आप के 11 में से तीन सांसद
  • वाईएसआर कांग्रेस के 31 में से 13 सांसद
  • एनसीपी के 8 में से 3 सांसद

गंभीर आपराधिक मामले

  • यूपी के 37 सांसदों पर
  • बिहार के 28 सांसदों पर
  • तेलंगाना के नौ सांसदों पर
  • केरल के 10 सांसदों पर
  • महाराष्ट्र के 22 सांसदों पर

ये खबर भी पढ़िए....

इंडिया में आ गया आईफोन-15, नए मॉडल में म्यूट बटन गायब, पहली बार iPhone में USB Type-C पोर्ट, जानिए कीमत और खासियत?

सभी सांसद करोड़पति

लोकसभा और राज्यसभा के हर सदस्य के पास औसतन 38.33 करोड़ की संपत्ति है। इस तरह हमारे देश का हर सांसद करोड़पति है। 53 सांसद अरबपति हैं, जो कुल सांसदों के 7 फीसदी हैं। तेलंगाना के सांसद सबसे ज्यादा अमीर हैं। तेलंगाना के 24 सांसदों की औसतन संपत्ति 262.26 करोड़ रुपए है। आंध्रप्रदेश के सांसदों की औसत संपत्ति 150.76 करोड़ रुपए है। वहीं पंजाब के सांसदों की औसत संपत्ति 88.94 करोड़ रुपए है।



ADR report before Lok Sabha elections every MP of the country is a millionaire average MP has assets worth Rs 38.33 crore 7 percent MPs are billionaires. लोकसभा चुनाव से पहले ADR की रिपोर्ट देश के हर सांसद करोड़पति सांसद के पास औसतन 38.33 करोड़ की संपत्ति 7 फीसदी सांसद अरबपति