इंडिया में आ गया आईफोन-15, नए मॉडल में म्यूट बटन गायब, पहली बार iPhone में USB Type-C पोर्ट, जानिए कीमत और खासियत?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंडिया में आ गया आईफोन-15, नए मॉडल में म्यूट बटन गायब, पहली बार iPhone में USB Type-C पोर्ट, जानिए कीमत और खासियत?

NEW DELHI. एपल ने आईफोन-15 सीरीज और Apple Watch Series 9 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। दरअसल कंपनी ने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की। इसके साथ कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च कर दी है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। खास बात ये है कि पहली बार ऐसा होगा जब एपल में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है। बता दें, पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

15 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू

आईफोन 15 सीरीज के 4 मॉडल हैं। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max है। सभी की कीमतें अलग-अलग है। आईफोन का प्री-ऑर्डर 15 सितंबर को शुरू होगा। जबकि इसकी बिक्री 22 सितंबर से होगी। नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है। ये भी 22 सिंतबर से मिलेगी।

आईफोन 15 की कीमत

128 जीबी - 79,900 रुपए

256 जीबी - 89,900 रुपए

512 जीबी - 1,09,900 रुपए

कलर ऑप्शन

ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक


आईफोन 15 प्लस

128 जीबी - 89,900 रुपए

256 जीबी - 99,900 रुपए

512 जीबी - 1,19,900 रुपए

कलर ऑप्शन

ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक


आईफोन 15 Pro

128 जीबी - 1,34,900 रुपए

256 जीबी - 1,44,900 रुपए

512 जीबी - 1,64,900 रुपए

1 टीबी - 1,84,900 रुपए

कलर ऑप्शन

नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम


आईफोन 15 प्रो मैक्स

256 जीबी - 1,59,900 रुपए

512 जीबी - 1,79,900 रुपए

1 टीबी - 1,99,900 रुपए

कलर ऑप्शन

नेचुरल टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम,ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय,

Apple Watch Series 9

नई एपल वॉच पहले से ज्‍यादा हाईटेक होगी। सिरी की कमांड सीधे एप्पल वॉच को मिलेगी, जिससे क्‍लाउड पर नहीं जाना होगा। वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले होगा, जिसकी ब्राइटनैस पहले से ज्‍यादा होगी। डबल टैप फीचर को भी पेश किया गया है। यह कॉलिंग, म्‍यूजिक प्‍ले-पॉज करने में काम आएगा। इसे प्लस, स्टार लाइट, सिल्वर, मिडनाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा।

iPhone-15 आईफोन-15 iPhone-15 launch iPhone-15 price iPhone-15 features आईफोन-15 लॉन्च आईफोन-15 कीमत आईफोन-15 खासियत