/sootr/media/media_files/jxyZpwngRxUDnvRMC55s.jpg)
कमलनाथ की तस्वीर वायरल
वायरल हो रही कमलनाथ की तस्वीर
बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ सामने आई कमलनाथ की ये तस्वीर राजनीतिक बोलचाल में शिष्टाचार मुलाकात कही जा सकती है, लेकिन कहते हैं न कि हमेशा जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं, लेकिन शायद कांग्रेसी जो नहीं होने वाला उसे भी देख लेते हैं...इसलिए कमलनाथ की बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हो रही इस तस्वीर को फेक बता कर अपने मन को तसल्ली देने लगे....लेकिन कहते हैं न कि दिल के खुश रखने को गालिब ये ख्याल अच्छा है। कमलनाथ की वायरल होती इन तस्वीरों पर कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकरिक बयान तो सामने नहीं आया लेकिन कुछ कांग्रेसी इस बात को मानने को हरगिज तैयार नहीं की जो कुछ भी वो देख रहे हैं वो एकदम सही है....और एक बात जो हमारे दर्शकों को जानना जरूरी है कि सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि आज यानी गुरूवार को विधानसभा के बंद कमरे में सीएम मोहन यादव और बीजेपी के दूसरे सीनियर नेताओं के साथ कमलनाथ की काफी देर तक बातचीत भी हुई है..जिसके बारे में जानकारी कुछ ही लोगों को है।
https://youtu.be/27kYYLUqGuU?si=xTzmyf-F15CdGotZ
https://youtu.be/rnFCpldaV14?si=m0o5QexnHJRs2cS3