/sootr/media/media_files/E7Q3kiPdVXFKSpdSBVSt.jpg)
पुलिस ने बीजेपी नेता और दंपती ज्योति यादव और दीपक यादव के घर पर छापेमारी की
पुलिस ने बीजेपी नेता के घर पर छापेमारी की
वर्दी उतरवा दूंगी...ये धमकी देने वाली महिला बीजेपी नेता दीपक यादव की मां या यूं कहें कि जनपद पंचायत खंडवा की सदस्य ज्योति यादव की सास जीवनलता हैं... जो कि पुलिस से भिड़ गईं..दरअसल, पुलिस ने दंपती ज्योति यादव और दीपक यादव के घर पर छापेमारी की...जिसमें पाया गया कि उनके घर पर सट्टा चल रहा था...पुलिस की टीम जब ज्योति के घर पहुंची तो आरोपी एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे। इस दौरान पुलिस को ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक और जीवनलता के पर्स से सट्टे की पर्चियां मिलीं। चारों पर जुआ और सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है...आपको बता दें कि गुरूवार को चारों आरोपियों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल, रजिस्टर, लीड और 10,170 रुपए बरामद किए हैं। जबकि दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप के पिता चिमनलाल यादव समेत अन्य ताश के पत्ते और फड़ में रखे 10, 050 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए...
MPPSC मेंस 2023 की तारीख बढ़ाने की मांग पर आया फैसला | सोमवार को बैठक कर जारी करेंगे अंतिम सूचना
Honey Tr*p | BJP के पूर्व विधायक के साथ भी बनाए गए Video