/sootr/media/media_files/v3scoVpaTzdQSsDdsFh0.jpg)
छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के गिरौदपुरी में जैतखाम ( Jaitkham broke ) तोड़ दिया था। वह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बलौदाबाजार में आज साेमवार 10 जून को सतनामी समाज ( satnami society ) ने आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट का घेराव कर परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी। अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उग्र भीड़ ने एसपी ऑफिस में भी आग लगा दी है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा
इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री ने सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है।
क्या है पूरा मामला
गिरौदपुरी धाम से 5 किमी दूर मानाकोनी में पुरानी बाघिन गुफा है। यहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना से सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है।
Chhattisgarh: बलौदाबाजार में कलेक्टर-SP कार्यालय में लगाई आग
— TheSootr (@TheSootr) June 10, 2024
➡️ दमकल की 2 गाड़ियों सहित कई वाहन फूंके
➡️जैतखाम तोड़ने पर उग्र हुआ सतनामी समाज#Chhattisgarh#News#BalodaBazar#BreakingNews#ViralVideopic.twitter.com/5aMfiF2exl
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us