/sootr/media/media_files/PaOIkKFGGxDGKqUmofRA.jpg)
रतलाम @ आमीन हुसैन
रतलाम में कलयुगी बेटे ने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस तरह की वारदातें घोर कलयुग की तरफ ही इशारा कर रही हैं। पिता की हत्या की वजह थी कि वह अपने बेटे की शादी नहीं करवा रहा था। शादी न होने से परेशान बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। बेटे ने अपने पिता से कहा कि आपकी तो दो पत्नियां हैं और मेरी एक भी नहीं। मेरी शादी क्यों नहीं करवाते। मामला रतलाम के डीडी नगर थाने के अंतर्गत गांव सरवनीखुर्द का है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें...सेकंड राउंड सेक्स करने से मना किया तो कर दिया पत्नी का मर्डर
क्या है पूरा मामला...
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कांतिलाल अमलियार की दो पत्नियां हैं। पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे का नाम ईश्वर अमलियार है। बताया गया है कि वह मृतक कांतिलाल की पहली पत्नी से हुआ था। 12-13 अक्टूबर की देर रात पिता कांतिलाल घर के ही आंगन में बैठा हुआ था। उसकी दूसरी पत्नी खाना बना रही थी। इसी दौरान उसका बेटा ईश्वर आया और पिता से शादी करवाने को लेकर बहस करने लगा। दोनों बाप बेटों में जमकर शादी को लेकर बहस हुई।
कांतिलाल ने बेटे ईश्वर अमलियार को गाली देते हुए घर से चले जाने को कहा। गुस्साए बेटे ने लाठी उठाई और अपने ही पिता के सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे कांतिलाल बुरी तरह घायल हो गया। उसने अपनी दूसरी पत्नी दुर्गाबाई को आवाज लगाई। पति को खून में सना देख दुर्गाबाई ने चीखकर आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। इधर आरोपी ईश्वर अपने बड़े भाई रमेश आमलिया के घर में घुस गया। घायल पड़े कांतिलाल को लोग मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि कांतिलाल की पहली पत्नी 20 साल पहले बिना बताए घर से चली गई थी।
ये भी पढ़ें...कलेक्टर के ड्राइवर का मर्डर, मोबाइल लुटेरों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
क्या कहा पुलिस ने?
इस मामले में एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि आरोपी बेटा मृतक कांतिलाल के बड़े भाई रमेश अमिलायर के घर पर रहता था। मृतक की पहली पत्नी 15 से 20 साल पहले कहीं चली गई, जिसके बारे में कोई सूचना नहीं है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक