New Update
/sootr/media/media_files/UiBpGKP8LHfd09FysnNC.jpg)
मांगों की लिस्ट लेकर पहुंचे थे विधायक
सागर ( Sagar ) में सीएम मोहन यादव ( CM Mohan yadav ) जब मंच से घोषणाएं कर रहे थे...तभी विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास मांगों की एक लंबी लिस्ट लेकर पहुंच गए, इसके बाद सीएम ने कहा कि एक ऊंगली पकड़ाई तो सभी मत पकड़ो। एक बार थोड़ी आया हूं, बार बार आऊंगा। दरअसल सीएम मोहन यादव सागर के पीटीसी ग्राउंड में एक सभा को संबोधित कर रहे थे...इस दौरान सीएम 6 घोषणाएं कर चुके थे...और रानी अवंति बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन भी सीएम ने किया..और कहा कि आज नहीं तो कल हरिसिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/zM4DKaTjWgY?si=4xaKIOCS2MskvACk