New Update
/sootr/media/media_files/OeZC4tRuNb4FUgU9q85B.jpg)
राहुल गांधी का बयान
मध्यप्रदेश ( Madhya pradesh ) के शाजापुर में राहुल गांधी ( Rahul gandhi ) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ( PM MODI ) चाहते हैं कि आप दिन भर मोबाइल देखो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ। इतना ही नहीं राहुल गांधी जब न्याय यात्रा लेकर आगे बढ़ रहे थे तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने मोदी मोदी के नारे भी लगाए। इसके बाद राहुल गांधी ( Rahul gandhi ) अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मिले। राहुल गांधी के बयान पर सीएम मोहन यादव ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/tTBHBI42FkY?si=VOpwf4tkMjgzfho3
https://youtu.be/ClRU7l6qVYM?si=5eLnhr2gJ-PBnW41