/sootr/media/media_files/rgWtbUefLoPdPqvyKR7T.jpg)
मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी
मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ( Narendra shivaji patel ) के बेटे अभिज्ञान शिवाजी पटेल और उसके साथियों का 30 मार्च की देर रेस्टोरेंट संचालक और उसकी पत्नी से विवाद हो गया..और आरोप है कि मंत्री के बेटे और उसके साथ मौजूद लोगों ने दंपती की पिटाई कर दी..इसके बाद जब पीड़ित दंपती शाहपुरा थाने मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो वहां भी मंत्री के बेटे ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और विवाद किया...और जब इस बात की भनक मंत्री जी को हुई...तो वो अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और चार पुलिसकर्मियों को ही सस्पेंड कर दिया गया।
दरअसल पुलिस के मुताबिक अभिज्ञान त्रिलंगा में घूम रहा था..जहां ट्रैफिक सिंग्नल पर उसका विवाद एक मीडियाकर्मी से हो गया...और देखते ही देखते अभिज्ञान और उसके साथ मौजूद लड़कों ने मीडियाकर्मी विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी...ये सब जब हो रहा था..तभी रेस्टोरेंट संचालक दंपती दोनों पक्षों के बीच बीचबचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई....पुलिस की माने तो जिन लोगों को चोट आई है उनका मेडिकल कराया गया है...थाने के फुटेज चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी...दूसरी तरफ पुलिस के रवैये से मंत्री जी खुश नहीं हैं क्योंकि पुलिस ने उनके बेटे को फटकार लगा दी थी और उसे थाने से बाहर कर दिया था...इसकी शिकायत मंत्री जी ने आला अधिकारियों से कर दी जिसके बाद गाज गिरी उल्टा पुलिसकर्मियों पर..और 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us