/sootr/media/media_files/gKkjfj4of5njGXSLaeCh.jpg)
कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों को दो टूक
रतलाम ( RATLAM ) के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ( kamleshwar dodiyar ) और उनके समर्थकों के आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं...अभी हाल ही में एक मेडिकल संचालक ने डोडियार पर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था जिसके बाद डोडियार के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है। अब रतलाम एसपी एक और मामले पर कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों को समझाते नजर आ रहे हैं.. एसपी ने कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों से साफ कह दिया कि आप सिर पर नहीं चढ़ सकते...दरअसल कुछ दिनों पहले कमलेश्वर डोडियार अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे और मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे....इसी को लेकर एसपी ने कहा कि मामला तो मैं आपके खिलाफ भी दर्ज कर सकता हूं।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/H4lu2MdzKSc?si=41I_C1K8EAZjrwE5
https://youtu.be/9xyLmGo5vTQ?si=dqEABrIrCcajR_9a