Delhi में नमाजियों को Sub Inspector ने मारी लात | सड़क पर जुमे की नमाज अदा कर रहे थे लोग

राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास लोग सड़क पर नमाज अदा कर रहे थे। इन नमाजियों के साथ पुलिस ने बदसलूकी की, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

Delhi में नमाजियों को Sub Inspector ने मारी लात

ये तस्वीरें हैं राजधानी दिल्ली कीं...जहां कुछ लोग सड़क पर नमाज अदा कर रहे थे...इन नमाजियों के साथ पुलिस ने बदसलूकी की...जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिसकर्मी नमाजियों को लात मार रहा है... शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास दोपहर करीब दो बजे 'जुमे की नमाज' के वक्त यह घटना हुई थी...

Namazis in Delhi Sub Inspector namaz