/sootr/media/media_files/CtRubrTf4dchFwx2H7Zt.jpg)
अफसर पर बरसे वीडी शर्मा
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD SHARMA ) गुस्से से लाल पीला होकर डीएफओ को फटकार लगा रहे हैं....दरअसल वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे तभी कुछ मजदूरों ने वीडी शर्मा को रोक लिया दरअसल आरोप है कि पन्ना जिले के बृहस्पति कुंड में एसडीओ और फॉरेस्ट गार्ड ने एक शख्स की पिटाई की जिसके बाद उसका पैर टूट गया...वीडी शर्मा जब अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तभी मजदूरों ने वीडी शर्मा को इस घटना के बारे में बताया और वीडी शर्मा ने तुरंत डीएफओ को फोन लगा दिया...ये मजदूर नदी में हीरा ढूंढते हैं और इसी से इनका घर चलता है..इनका आरोप है कि जब ये लोग नदी में हीरा ढूंढ रहे थे तभी सतना मंडल के एसडीओ और उनके गार्ड ने इनकी पिटाई की जिसके बाद एक मजदूर का पैर टूट गया।
और वीडियो देखिए...
https://youtu.be/iMWRkwCcm18?si=YFVE2WFqGlAgk7Rb