सांसद प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल: विधर्मियों को 'दैत्य' कहा, कांग्रेस को भी घेरा

author-image
Harmeet
New Update

सांसद ने कहा कि एक इमरजेंसी 1975 में लगी थी। 2008 में भी ऐसे ही हालात थे, जब मालेगांव ब्लास्ट केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। यह देश में भगवा को आतंकवाद से जोड़ने का षडयंत्र था। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे काम केवल कांग्रेस पार्टी ही करती है और वामपंथी उसका साथ देते हैं।