New Update
Gwalior. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूर्व मंत्री ईमरती देवी ने एक बार फिर विस्फोट किया है....बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा इमरती देवी के मुर्दाबाद नारे लगाने पर इमरती गुस्सा हो गईं..ये वीडियो शनिवार को पिछोर में हुए नगर परिषद चुनाव का है...जहां पर इमरती के खेमे रामजानकी पंडा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खेमे से नवल भार्गव आमने-सामने थे...चुनाव इमरती समर्थक 9 वोटों से जीत गई थीं....जैसे ही इमरती देवी वहां पर पहुंची तो...हारे प्रत्याशी नवल भार्गव के भाई बॉबी भार्गव ने इमरती देवी मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए...बस फिर क्या था इमरती देवी भड़क गईं...
#MadhyaPradeshNews #GwaliorNews #HindiNews #PichorMunicipalCouncil #ImartiDevi #NarottamMishra #videoviral