अयोध्या में राम मंदिर को लेकर 1990 के दशक में जब देशभर में आंदोलन उफान पर था, उस वक्त 85 वर्षीय सरस्वती देवी ने मंदिर निर्माण का सपना देखा था। सरस्वती देवी अयोध्या, काशी, मथुरा, तिरुपति बालाजी, सोमनाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथधाम का भ्रमण कर चुकी हैं। सरस्वती देवी के परिजनों ने बताया कि साल 1992 में वह अयोध्या गईं थीं। वहां वह राम जन्म भूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास से मिलीं थीं। उन्होंने सरस्वती देवी को कामतानाथ पहाड़ की परिक्रमा करने का आदेश दिया था।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें