Ram Mandir के गर्भगृह में विराजेगी रामलला की ये मूर्ति | केंद्रीय मंत्री Prahlad Joshi ने शेयर की तस्वीर!

author-image
The Sootr
New Update

अयोध्या की नगरी में रामलला के स्वागत के लिए तैयार हो रही है। राम मंदिर को सुंदर रूप से सजाया जा रहा है। इसी बीच बहुत समय से राम मंदिर के गर्भगृह में विराजने वाली रामलला की मूर्ति को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, कि गर्भगृह में कौन सी मूर्ति विराजेगी। पहले रामलला की तीन मूर्तियों का चयन किया। उसके बाद उनमें से दो मूर्तियों को चुना गया और ऐसा बताया गया कि श्याम रंग की मूर्ति गर्भगृह में विराजेगी। लेकिन श्याम रंग की दो मूर्तियां थी, जिनमें कौन सी मूर्ति विराजेगी उस पर से पर्दा हट गया है। गर्भगृह में विराजने वाली मूर्ति की तस्वीर भी आखिरकार सामने आ गई है।