आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है रायपुर ग्रामीण की जनता

author-image
Harmeet
New Update

रायपुर ग्रामीण सीट कहने को ग्रामीण हैं लेकिन असल में यहां औद्योगिक गतिविधियों का संचालन होता है.. इस सीट पर पर अब तक हुए 3 चुनावों में दो बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी ने जीत का परचम लहराया...साल 2008 में पहली बार यहां बीजेपी के नंदकुमार साहू ने जीत हासिल की..तो वहीं 2013 और 2018 में कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा ने जीत दर्ज की..यहां जनता का मूड भांप पाना दोनों ही पार्टियों के लिए कांटों भरा सफर रहता है...हालांकि यहां कई मुद्दे ऐसे हैं जो कि दोनों ही दलों के लिए चुनौती बने रहते हैं...2023 में रायुपर ग्रामीण सीट से किसे मिलेगी जीत और देखेगा हार का मुंह जानने के लिए देखिए