डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे श्रीलंका के न्याय मंत्री, क्या बोलीं निशा बांगरे?

author-image
New Update

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने आमला के घर का उद्घाटन कर दिया है। उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीलंका के न्यायमंत्री विजय दासा राजपक्षे के अलावा कई देशों से मेहमान शामिल हुए। मेहमानों ने फीता काटकर डिप्टी कलेक्टर के घर का उद्घाटन किया। इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना की गई। इस दौरान सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद अंतर राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन और शांति पुरस्कार का कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने आमला की हवाई पट्टी पर कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति नही दी है। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर के निर्माणाधीन मकान के पास ही कुछ दूरी पर टेंट लगाया गया है। निशा बांगरे ने खुद पर लग रहे आरोपों पर भी अपनी सफाई दी है।