गांव में घुसा बीमार तेंदुआ, ग्रामीणों ने सेल्फी लेकर की सवारी; Video हुआ Viral

author-image
Harmeet
New Update

इंसानों की शक्ल में जानवरों की भीड़ और एक बीमार बेजुबान जानवर... ये भीड़ उसके साथ सेल्फी लेती है, उसे घुमाती है और उसके साथ पालतू जानवर की तरह व्यवहार करती है। तेंदुआ बीमार था... जिसका फायदा यहां के लोगों ने उठाया...  जब ग्रामीणों को लगा कि बीमार तेंदुए से उन्हें कोई खतरा नहीं है..किसी ने तेंदुए की पीठ पर बैठकर सवारी की तो किसी ने तेंदुए के पास बैठकर ग्रुप फोटो भी खिंचवाया....मामला देवास जिले के सोनकच्छ का है...  गांव के मंदिर के पास ग्रामीणों को एक तेंदुआ नजर आया। पहले तो ग्रामीण डर गए। कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था। जब काफी देर तक तेंदुए ने कोई हिंसक हरकत नहीं की तो एक ग्रामीण उसके पास गया। उसे छूने लगा। तेंदुए ने भी उसे कुछ नहीं किया। यह देख दूसरे ग्रामीणों का डर भी खत्म हो गया...जब गांव में तेंदुए के होने की खबर वन विभाग को लगी तो टीम सोनकच्छ रवाना हुई.. वन विभाग ने तेंदुए की बीमार हालत देखकर उसे इलाज के लिए भोपाल पहुंचाया...