सुवासरा विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

author-image
Harmeet
New Update

सुवासरा विधानसभा सीट 1952 में गरोठ विधानसभा में शामिल हुआ करती थी और ये बीजेपी के मजबूत गढ़ों में से एक रही है..लेकिन 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने उलटफेर करते हुए बीजेपी को मात दी..कांग्रेस के टिकट पर हरदीप सिंह डंग ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम पाटीदार को शिकस्त दी.. बीजेपी उस समय यहां गुटबाजी का शिकार हो गई थी। अब तक इस सीट पर 14 बार चुनाव हुए हैं जिसमें बीजेपी ने  8 और कांग्रेस ने 6  बार जीत दर्ज की है..साल 2023 में सुवासरा की जनता किसे 'सत्ता का सुख' देगी जानने के लिए देखिए..