आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है शिवपुरी की जनता

author-image
New Update

शिवपुरी विधानसभा वह सीट है...जहां पर न कोई मुद्दे मायने रखते हैं...और न ही जाति समीकरण...यहां पर सिर्फ और सिर्फ महल का सिक्का चलता है...यही वजह है कि...2008 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो...यशोधरा यहां से 1998 से लगातार जीत दर्ज कर रहीं हैं...1998 में हुए विधानसभा चुनाव में यशोधरा राजे सिंधिया ने हरिवल्लभ शुक्ला को 7300 मतों से हराया था...जबकि 2003 में दूसरी बार राजे ने 25 हजार से ज्यादा मतो से कांग्रेस के गणेशराम गौतम को मात दी...2013 में हुए विधानसभा चुनाव में राजे को एक बार फिर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया...इस चुनाव में राजे ने कांग्रेस के वीरेंद्र रघुवंशी को 11 हजार से ज्यादा मतों से हराया...2018 में यशोधरा ने कांग्रेस के युवा नेता सिद्धार्थ लाडा को 28,748 वोटों से हराया...2023 में किसे मिलेगी जीत जानने के लिए देखिए