आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन ? देखिए क्या कहती है उज्जैन उत्तर की जनता

author-image
Harmeet
New Update

महाकाल की नगरी उज्जैन... एक प्राचीन शहर... जहां कालीदास ने महाकाव्य अभिज्ञान शांकुतल लिखा... वो नगरी जहां सांदिपनी आश्रम के रूप में कृष्ण का गुरुकुल है.. उज्जैन उत्तर सीट 1990 तक कांग्रेस के कब्जे में रही लेकिन 1990 के चुनाव के बाद से केवल एक बार ही कांग्रेस को यहां से जीत नसीब हुई है और लगातार बीजेपी का कब्जा बना हुआ है... इसके बाद कांग्रेस को केवल 1998 के चुनाव में जीत मिली थी.. इसके बाद से कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई...यहां से लगातार बीजेपी के पारस जैन जीत दर्ज करते आ रहे हैं... 2023 में उज्जैन उत्तर से जीतेगा कौन जानने के लिए देखिए.....