Himalaya की बर्फीली चोटी पर पहुंचा 26 साल का युवक, Sagar का रहने वाला है मोनू

author-image
The Sootr
New Update

उन्हें कहीं से पता चला कि, की 1 दिसम्बर को देहरादून के नजदीक सांकरी से केदारकंठ की ट्रैकिंग शुरू होनी है। बस फिर क्या था, मोनू हिमालय की ट्रैकिंग की तैयारी में जुट गए।उसने ट्रैकिंग की फीस जुटाई और पहुँच गए देहरादून। 1 दिसम्बर को देश भर से आये 17 लोगों के ग्रुप के साथ मोनू सांकरी पहुंचे और फिर शुरू हुई हिमालय की कठिन और खड़ी बर्फीली चोटी की ट्रैकिंग।