Patwari परीक्षा की 74 पन्नों की जांच report सतही, सफल उम्मीदवार खुश, फेल उम्मीदवारों की मांग हो CBI जांच

author-image
The Sootr
New Update

पटवारी परीक्षा की 74 पन्नों की जांच रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को जमा हो चुकी है और इसमें पूरे मामले को क्लीन चिट मिली है। इसके बाद इसके रिजल्ट में सफल नौ हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को जल्द नियुक्ति मिलने की उम्मीद जागी है, लेकिन द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार यह रिपोर्ट सतही बनी है और जांच को लेकर इतने अंदर तक नहीं गई है कि इसमें दलालों के पूरे खेल को पकड़ा जा सके।